इंदौर: आरएसएस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, भागवत लेंगे हिस्सा

इंदौर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएएसएस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार से इंदौर में शुरू हो रही है। आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राम मंदिर निर्माण के अलावा बिहार व पश्चिम बंगाल के चुनाव पर भी चर्चा होने की संभावना है।

संघ के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संघ प्रमुख पांच दिन तक यहां रहने वाले हैं। इस दौरान ओमिनी रेजिडेंसी में बैठकों का दौर चलेगा। इसमें देश के अंदर सीएए के पक्ष में वातावरण बनाने के उपायों पर विचार होगा और आगामी रणनीति बनाई जाएगी। संघ से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बैठक में राम मंदिर निर्माण पर भी विचार होगा, वहीं इसी साल बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है।

सूत्रों के अनुसार, इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई वरिष्ठ नेता भी इंदौर पहुंचकर बैठक में भाग लेंगे। बैठक में संघ प्रमुख भागवत के साथ भैयाजी जोशी समेत प्रांत प्रचारक, कार्यवाहक संघ चालक और अखिल भारतीय कार्यकारिणी के 300 से ज्यादा पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक तीन दिन की होगी, जबकि भागवत पांच दिन शहर में रुकेंगे और कुछ कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। भागवत संघ के वरिष्ठ सदस्यों से व्यक्तिगत चर्चा भी करेंगे। संघ प्रमुख मोहन भागवत ओमिनी रेजिडेंसी में पांच दिन रहेंगे। भागवत के प्रवास के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *