एक संवाददाता, बुलंदशहर
एसएसपी ने नरसैना थानाध्यक्ष व एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि गौतमबुद्ध नगर निवासी एक युवक और उसकी महिला मित्र को थानाध्यक्ष ने जबरन हवालात में बंद कर दिया था। महिला के विरोध जताने पर उन्होंने शांति भंग की धारा में चालान काट दिया था। थानाध्यक्ष पर आरोप है कि उन्होंने दोनों को छोड़ने की एवज में मोटी रकम की मांगी थी।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के गांव सैनी निवासी कविंद्र ने नरसैना थानाध्यक्ष संजय कुमार व सिपाही मनीष कुमार के खिलाफ शिकायती पत्र दिया था। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को वह अपनी महिला मित्र के साथ नरसैना के रास्ते से कहीं जा रहे थे। रास्ते में थानाध्यक्ष और सिपाही ने कार रोककर चेकिंग की। इस दौरान उनसे रुपये मांगे गए। रुपये न देने पर थानाध्यक्ष और सिपाही दोनों को थाने ले आए। उनकी कार का चालान काट दिया और दोनों को पूरी रात हवालात में बंद रखने के बाद सुबह उनका शांति भंग की धारा में चालान कर दिया। कविंद्र ने 31 दिसंबर को एसएसपी से इसकी शिकायत की। एसएसपी ने पूरे मामले की जांच एसपी देहात हरेंद्र सिंह को सौंप दी। जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद एसएसपी ने थानाध्यक्ष संजय कुमार व सिपाही मनीष कुमार को सस्पेंड कर दिया।
Source: International