वस, गाजियाबाद
जीडीए की बोर्ड बैठक की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शनिवार को होने वाली इस बैठक में 15 प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। इनमें से कुछ प्रस्तावों पर काफी हंगामे की आशंका भी जताई जा रही है। जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने बताया कि 4 जनवरी को प्रस्तावित बैठक के प्रस्ताव तैयार हो चुके हैं। इनमें से एक प्रस्ताव 9 कॉलोनियों में मल्टीस्टोरी भवनों के निर्माण पर रोक लगाने का है। जिसका बिल्डर काफी विरोध कर रहे हैं और उन्होंने बैठक वाले दिन धरना-प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है। वहीं, दूसरी तरफ नेहरू नगर में जीडीए के गोदाम की जमीन का लैंडयूज चेंज करने का विरोध निगम के बोर्ड सदस्य कर सकते हैं। उनका कहना है कि यह ग्रीन बेल्ट की जमीन है, तो इसका लैंडयूज कैसे चेंज किया जा सकता है।
अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों में पुरानी संपत्तियों की कीमत कम करने और किस्त की तय सीमा बढ़ाकर 10 साल करने का है। आईजीएल को सीएनजी पंप के लिए अनुमति देने, इंदिरापुरम के शक्तिखंड-4 में आंशिक संशोधन, आवासीय भूखंडों में बहु आवासीय इकाइयों के निर्माण, हाइटेक-इंटीग्रेटेड सिटी की प्रगति, मधुबन-बापूधाम योजना में 11,800 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दरों को बढ़ाने, जीडीए संपत्तियों की सुरक्षा के लिए होमगार्ड नियुक्त करने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को फिक्स मानदेय पर सीमित अवधि के लिए संविदा पर अनुबंधित करने, सहायक लागत लेखाकार के इलाज में व्यय का भुगतान, कैला गांव की अर्जित भूमि के बदले वर्तमान दर से विकास व्यय जमा कराकर लैंड पॉलिसी आवासीय भूमि आवंटन करने आदि शामिल हैं।
Source: International