बांदाः गोशाला में चारा खा रही गायों पर गिरी हाईटेंशन तार, 21 की मौत

अशोक निगम, बांदा
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 21 हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अफसरों ने आनन-फानन जेसीबी बुलाकर मृत गायों के शव दफना दिए। बांदा के डीएम ने कहा कि घटना में किसी का कोई दोष नहीं है लेकिन फिर भी एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कराई जाएगी।

घटना जिले के खपटिहा कलां गांव में शुक्रवार तड़के घटित हुई। बजरंग दल गोरक्षा संयोजक प्रभाकर सिंह चन्देल ने बताया कि गांव में स्थित के ऊपर से बिजली का हाईटेंशन तार गुजरता है। गोशाला में भी कई जगह बिजली के तार के लिए खंभे गड़े हैं। जर्जर तार जमीन पर झूलते रहते हैं लेकिन गोशाला संचालक ने इसे कभी ठीक कराने की जरूरत नहीं समझी। चंदेल ने कहा कि बिजली के खंभों के पास पुआल का ढेर लगा था, जिसे गाएं खा रही थीं।

एफआईआर दर्ज होगी
इस दौरान किसी गाय की सींग में बिजली का तार फंस गया और झटका लगने पर वह तेजी से भागी। इसी दौरान तार टूटकर पुआल खा रही अन्य गायों पर गिरा। इस हादसे में 21 गायों की जान चली गई। जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और जेसीबी बुलाकर गायों के शवों को दफना दिया। बांदा के डीएम से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि घटना में किसी का दोष नहीं है फिर भी एफआईआर दर्ज करा मामले की जांच कराई जाएगी।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *