नोएडा, तीन जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर दो स्थित एक कंपनी में धावा बोलकर चोरों ने 50 लैपटाप तथा दो लाख 85 हज़ार रुपए नकद चोरी करके ले गए, वहीं दूसरी ओर सूरजपुर थाना क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में स्थित एक अन्य कंपनी से चोरों ने बीती रात को 70 हजार रुपये नगद, लैपटॉप एवं अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि बी- 8 सेक्टर 2 में स्थित एक कंपनी में गुरूवार की रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर, कंपनी के तीनों फ्लोरो पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि चोर कंपनी में रखे 50 लैपटॉप और 2,85,000 रुपए नगद चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मालिक ने पुलिस को दी । पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है । दूसरी ओर पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटनाक्रम में सूरजपुर थाना क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में स्थित एक ट्रेडिंग कंपनी में बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर वहां रखे 70 हजार रुपए तथा एक लैपटॉप व अन्य सामान चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि सूरजपुर थाने में इस बारे में एक मामला दर्ज किया गया है और पुलिस इसकी जांच कर रही है । पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटनाक्रम में पुलिस ने सेक्टर 20 थाने की पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान 106 किलो गांजा सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजा की कीमत बाजार में 15 लाख रुपये से ज्यादा है। उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Source: International