मथुरा जिले के कोतवाली वृंदावन क्षेत्र में शुक्रवार को सीआरपीएफ कैंप में तैनात एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत जवान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इसके बाद मामले की जांच शुरू कराई गई।
मिली जानकारी के अनुसार, वृंदावन में पानीगांव रोड स्थित पवनहंस हैलिपैड के पास सीआरपीएफ के कुछ जवान कैंप कर रहे थे। यहीं पर शुक्रवार सुबह जवान संतोष देवराम चाबुकस्वार को पहरा ड्यूटी पर लगाया गया था। शु्क्रवार सुबह जब सीआरपीएफ जवान खाना खाने गए थे, उसी दौरान संतोष ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। अचानक गोली की आवाज सुनकर घटनास्थल पर अन्य जवान और अधिकारी पहुंच गए। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
पुलिस कर रही मामले की जांच
बताया जा रहा है 42 वर्षीय संतोष पिछले कुछ दिनों से परेशान थे। हालांकि अब तक यह पता नहीं चल सका है कि रमेश ने खुदकुशी जैसा बड़ा कदम क्यों उठाया। सीआरपीएफ के बटैलियन कमांडर अमित कुमार ने बताया कि पुलिस की जांच के बाद ही जवान की मौत के कारणों का पता चल सकेगा। मथुरा पुलिस के सीओ रमेश कुमार ने कहा कि जवान के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और इस संबंध में एक केस दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है।
Source: International