एश्वर्या राय की फिल्म के फर्स्ट लुक को देख बोले अभिषेक बच्चन

ऐक्टर अभिषेक बच्चन और मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय की जोड़ी बॉलिवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में शुमार है। दोनों बीच की अंडरस्टैंडिंग के उनके फैन्स भी कायल हैं। ऐसे में जब ऐश्वर्या की आने वाली फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ में फर्स्ट लुक जरी हुआ तो अभिषेक बच्चन के रिऐक्शन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

हाल ही में निर्देशक मणिरत्नम की ‘मद्रास टॉकीज’ के ऑफिशिल टि्वटर पेज से फिल्म पोन्नियिन सेल्वन का फर्स्ट लुक जारी किया गया। पोस्ट में लिखा था, ‘क्या आप बिग स्क्रीन पर एक स्वर्णिम युग की शुरुआत देखना चाहते हैं? इसके साथ ही अभिषेक और ऐश्वर्या के फैंस भी ऐक्टिव हो गए।

एक फैन ने अपने फैन पेज पर लिखा, पोन्नियिन सेल्वन का पहला लुक आ चुका है और मैं बहुत एक्साइटेड हूं। सोचिए ऐश्वर्या राय का फर्स्ट लुक, कसम से मैं तो मर ही जाऊंगा। फैन पेज के इस ट्वीट पर अभिषेक बच्चन ने रिप्लाई किया है, मैं भी और एक आंख मारती हुई इमोजी भी बनाई है।

गौरतलब है कि यह फिल्म तमिल की एक फिल्म पर आधारित है जिसमें ऐश्वर्या राय नेगेटिव कैरक्टर निभाती हुई दिखेंगी। तमिल में भी यह फिल्म इसी नाम से प्रदर्शित हुई थी।

ऐश्वर्या राय ने हॉलिवुड फिल्म ‘मेलफिशेंट: द मिस्ट्रेस ऑफ इविल’ में अपनी आवाज दी थी। अपने अनुभव के बारे में बताते हुए इस ऐक्ट्रेस ने कहा था, ‘एक प्रफेशनल होने के नाते यह केवल अवसरों की खोज मात्र नहीं है बल्कि अपने उपर एक विश्वास है कि आप सबकुछ कर सकते हैं।’ ऐश्वर्या ने आगे कहा कि, उन्हें सबकुछ बहुत जल्दी करना होता था क्योंकि उन्हें अगले हफ्ते कहीं जाना था।

दूसरी ओर अभिषेक बच्चन अगली फिल्म ‘द बिग बुल’ में नजर आएंगे। यह फिल्‍म 1990 से 2000 के बीच हुई सच्‍ची घटनाओं और भारत के फाइनैंशल फील्‍ड में हुए बदलाव पर आधारित है। हालांकि दोनो ही फिल्में अलग हैं और ऐश्वर्या उनके ऑपोजिट नहीं होंगी।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *