हार्दिक के पोस्ट पर उर्वशी ने कमेंट किया, ‘सगाई की बहुत शुभकामनाएं। आपके रिश्ते में हमेशा प्यार और खुशहाली बनी रहे। आपकी सगाई पर मैं आप दोनों के सुखी दांपत्य और कभी न खत्म होने वाले प्यार की कामना करती हूं।’ हार्दिक ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से नताशा के साथ सगाई करने की जानकारी साझा की थी। हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा था, ‘मैं तेरा, तू मेरी जाने, सारा हिंदुस्तान। 01.01.2020।’ हार्दिक और नताशा की सगाई की तस्वीरों ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है। इस कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सगाई की तस्वीरें अपने फैन्स के साथ शेयर की थीं।
पढ़ें:
हमारे सहयोगी बॉम्बे टाइम्स ने बातचीत में उर्वशी ने कहा, ‘अगर दो लोगों को एक-दूसरे में प्यार मिलता है, तो विवाद को बढ़ावा देने के बजाए हमें सेलिब्रेट करना चाहिए।’ ऐक्ट्रेस का कहना है कि काफी समय तक वह और हार्दिक अच्छे दोस्त थे। वह कहती हैं, ‘हमारी बॉन्डिंग काफी अच्छी रही है और एक दोस्त के तौर पर मैं चाहूंगी कि दोनों का नया जीवन ख़ुशियों भरा हो।’
उर्वशी से जब पूछा गया कि वह नताशा के बारे में क्या सोचती हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं नताशा को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानती। मैं उनसे सिर्फ एक बार मिला हूं, जब मैं पागलपंती का प्रमोशन कर रही थी। हमने कभी भी अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात नहीं की। मुझे यकीन है कि वह एक अच्छी इंसान हैं।’
Source: Entertainment