भूमि को फिल्म में लिए जाने को लेकर प्रड्यूसर आनंद एल राय ने कहा, ‘भूमि फिल्म शुभ मंगल सावधान परिवार का हिस्सा हैं और उनके बिना हम अगली फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान बनाने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं। फिल्म में वह विशेष भूमिका में नजर आएंगी और फिल्म में उनके होने को लेकर हम बहुत खुश हैं।’ हितेश केवल्य द्वारा निर्देशित यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होगी।
देखें:
बता दें कि ‘दम लगाके हइशा’, ‘टॉइलट: एक प्रेम कथा’, ‘शुभ मंगल सावधान’ और ‘सोनचिड़िया’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आईं ऐक्ट्रेस भूमि पेडनेकर बेहद सिंपल और लीक से हटकर दिखीं हैं। हालांकि अपनी रील लाइफ से अलग रियल लाइफ में भूमि बेहद ग्लैमरस हैं। भूमि ने फिल्म ‘दम लगा के हइशा’ से बॉलिवुड में अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म में भूमि ने एक मोटी लड़की का किरदार निभाया था। दर्शकों ने उनकी ऐक्टिंग की काफी तारीफ की थी।
Source: Entertainment