दरअसल एयरपोर्ट से बाहर निकलने के दौरान अपने पसंदिदा स्टार्स के साथ सेल्फी क्लिक कराने के लिए भारी संख्या में फैन्स जमा हो गए। भीड़ के आलिया को परेशानी का सामना करते देख रणबीर उनके बचाव में उतर आए। साथ ही उन्होंने शटरबग्स को भी सुरक्षित दूरी बनाए रखने के लिए कहा। ब्लू डेनिम और ब्लैक टी-शर्ट के साथ स्नीकर में रणबीर काफी कूल लग रहे थे। साथ ही उन्होंने एक स्पोर्टिंग कैप और स्टाइलिश शेड्स भी कैरी किया हुआ था, जो उनके लुक को कंप्लीट कर रहा था।
वहीं आलिया सफेद रंग के क्रॉप टॉप, बेज कलर के ओवरकोट और ढीले पैंट्स के साथ ब्राउन बूट्स में नजर आ रही थीं। बता दें कि आलिया, रणबीर और अयान एक-दूसरे के साथ जबरदस्त फ्रेंडशिप बॉन्ड शेयर करती है। ज्यादातर मौकों पर तीनों एक-दूसरे के साथ हैंगआउट करते नजर आते हैं। तीनों अपने अगले प्रॉजेक्ट ‘’ में पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया, नागार्जुन और मौनी रॉय भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
Source: Entertainment