पोस्टर में शर्टलेस आदित्य और अपनी बेहतरीन बॉडी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। साथ ही पोस्टर में लिखा है, ‘पागलपन को जारी करें।’ ऐक्टर कुणाल खेमू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। अपने ट्वीट में कुणाल ने लिखा है, ‘लव इज प्योर, सो इज हेट। #MalangFirstLook ट्रेलर 6 जनवरी को आएगा! ‘ फिल्म का ट्रेलर 6 जनवरी, 2020 को रिलीज किया जाएगा। वहीं, फिल्म में दिशा पाटनी और अनिल कपूर का भी फर्स्ट लुक सामने आ गया है।
देखें, तीनों ऐक्टर्स के फर्स्ट लुक:
पिछले दिनों एक अंडर वॉटर किसिंग सीन के लिए आदित्य और दिशा ने दो दिन की ट्रेनिंग भी की थी। बता दें, ‘मलंग’ का अनाउंसमेंट इस साल मार्च में हुआ था। फिल्म के बारे में बात करते हुए मोहित ने कहा था, ‘मलंग के साथ मैं उस शैली में लौट रहा हूं जिसे सबसे ज्यादा पसंद करता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि मलंग दर्शकों के लिए रोमांचित करने वाला अनुभव होगी।’ फिल्म 14 फरवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Source: Entertainment