हार्दिक के पिता हिमांशु पंड्या ने खुलासा किया है कि सगाई की खबर सुनकर वह हैरान रह गए थे। उन्होंने कहा, ‘नताशा बहुत अच्छी लड़की है और हम मुंबई में कई मौकों पर उससे मिल चुके हैं। हम जानते थे कि दोनों दुबई छुट्टियां मनाने जा रहे हैं, लेकिन दोनों सगाई कर लेंगे, इसके बारे में हमें कुछ भी नहीं पता था। सगाई की खबर ने हमें हैरान कर दिया था। दोनों की सगाई होने के बाद हमें इसके बारे में पता चला था।’ हार्दिक के पिता ने यह भी बताया कि उन्होंने शादी की तारीखें अभी तय नहीं की हैं और जल्द ही इसपर फैसला किया जाएगा।
हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें और विडियोज शेयर करते हुए अपने और नताशा की सगाई की बात पब्लिक की थी। विडियो में हार्दिक दुबई में एक स्पीडबोट पर अपनी लेडीलव को घूटनों पर बैठकर प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों और विडियोज को शेयर करते हुए हार्दिक ने लिखा, ‘मैं तेरा, तू मेरी जाने सारा हिंदुस्तान।’ 01.01.2020 #engaged।’ इस पोस्ट के तुरंत बाद, इंडस्ट्री के दोस्तों और फैन्स ने कपल को बधाई देना शुरू कर दिया।
हार्दिक के भाई क्रुणाल पंड्या ने भी परिवार को नताशा का स्वागत किया है। उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए नताशा के लिए एक प्यारा पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘हार्दिक पंड्या और नताशा को बहुत-बहुत बधाई। नताशा, हमारी क्रेजी फैमिली में आपके शामिल होने से हम बहुत खुश हैं। पागलपन में आपका स्वागत है !! आप दोनों को ढेर सारा प्यार।’
Source: Entertainment