रायपुर-राज्य सरकार ने प्रदेश में 3 IAS अफसरों के विभागों में फेरबदल किया है। जिसके बाद अब सोनमणि बोरा उच्च शिक्षा व पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सचिव बन गए हैं। इसके साथ ही सोनमणि बोरा को सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इसके अलावा रेणु पिल्लै को प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए प्रमुख सचिव कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार विभाग और छग प्रशासन अकादमी का प्रभार सौंपा गया है। वहीं अविनाश चंपावत को सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है और उन्हे सचिव, जल संसाधन विभाग का प्रभार दिया गया है।