वीरशैव महाकुंभ में शामिल होने 16 फरवरी को वाराणसी आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी

वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के जंगमबाड़ी मठ में मकर संक्रांति से महाशिवरात्री तक चलने वाले 38 दिवसीय में 16 फरवरी को हिस्सा लेंगे। श्री जगदगुरु विश्वरुद्र गुरुकुलम के शताब्दी कार्यक्रम के तहत आयोजित वैदिक समारोह के दौरान पीएम एक डिजिटल ऐप का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा पीएम वीरशैव (लिंगायत) संप्रदाय के महाकाव्य सिद्धान्त शिखमणि का 19 भाषाओं में अनुवादित संस्करण जारी करेंगे।

बुधवार से शुरू होने वाले महीने भर के आयोजन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित चार केंद्रीय संप्रदाय के प्रमुख और दक्षिण भारत से देश भर से हजारों अनुयायियों के अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी भाग लेंगे। मंगलवार को जंगमबाड़ी मठ में पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए 86वें पीठाधीश्वर जगद्गुरु डॉक्टर चंद्रशेखर शिवाचार्य ने बताया कि वीरशैव संप्रदाय के बाद के दर्शन पर एक महाकाव्य सिद्धांत शिखमणि का अनुवाद विद्वानों की मदद से 19 भाषाओं में किया गया है। इसका डिजिटल ऐप संस्करण भी तैयार किया गया हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी 16 फरवरी से वीरशैव महाकुंभ के दौरान सिद्धांत शिखमणि के अनुवादित संस्करणों और ऐप को जारी करेंगे। गौरतलब है जंगमबाड़ी मठ काशी के सबसे पुराने मठों में से एक है और इसे वीरशैव संप्रदाय के ज्ञानशिंगसन पीठ के रूप में भी जाना जाता है। यह सभी पांच पीठों के बीच सर्वोच्च है। उन्होंने कहा कि 100 साल पहले 82वें ज्ञानसिंघासन पीठाधीश्वर शिवलिंगा शिवाचार्य महास्वामी ने जंगमबाड़ी मठ में श्री जगद्गुरु विश्वेश्वरधाम गुरुकुलम की स्थापना की थी।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *