उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में मंगलवार को थाईलैंड की एक युवती की लाश फ्लैट में मिली। बताया जा रहा है कि वह यहां स्पा सेंटर में काम करती थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोड़कर युवती की लाश को बरामद किया। पुलिस को शव के पास ही एक नोट भी मिला है, जिसमें ‘नो मनी, नो जॉब, नो फैमिली’ लिखा है। माना जा रहा है कि बेरोजगारी से तंग आकर विदेशी युवती ने ज्यादा मात्रा में नशीली दवा खाकर जान दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, थाईलैंड की रहने वाली अंचली कासी अक्टूबर 2018 में भारत आई थी। वह यहां स्पा सेंटर में काम करती थी और थाना ताजगंज के अंतर्गत फतेहाबाद रोड पर विभव नगर के हेरिटेज अपार्टमेंट में बी-22 फ्लैट में किराए पर रह रही थी। विदेशी युवती के फ्लैट का दरवाजा कई दिन से बंद था। फ्लैट से दुर्गंध आने पर लोगों को शक हुआ तो मंगलवार दोपहर पुलिस को सूचित किया गया।
आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
सूचना पर मौके पर एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद और सीओ सदर विकास जायसवाल पहुंच गए। फ्लैट के दरवाजे का ताला तोड़कर अधिकारी अंदर पहुंचे तो युवती का शव बेड पर पड़ा हुआ था। बेड के पास पानी की और शराब की बोतलें भी रखी थीं। जमीन पर गोलियां बिखरी हुई थी। फ्लैट से एक सूइसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें की बात लिखी है। सूइसाइड नोट में लिखी बातों को सच माना जाए तो अंचली की आत्महत्या के पीछे बेरोजगारी वजह है।
बेरोजगारी का सामना कर रही थी युवती
कुछ महीनों पहले फतेहाबाद रोड पर पुलिस की छापेमारी के बाद अधिकांश स्पा सेंटर बंद हो चुके हैं। इस वजह से यहां काम करने वाली कई युवतियां बेरोजगार हो गईं। इनमें कई विदेशी युवतियां भी हैं। अंचली भी इनमें से एक थी और बेरोजगारी का सामना कर रही थी। यह बात उसने अपने सूइसाइड नोट में भी लिखी है। उसने अपने सूइसाइड नोट में लिखा है कि ‘नो मनी, नो जॉब, नो फैमिली’, इसलिए वह मरना चाहती है।
नशीली दवाओं के अधिक सेवन से गई जान
इसके अलावा अंचली ने लिखा, ‘मैं कभी जीना नहीं चाहती। मेरे मृत शरीर को जलाया जाए। इसके बाद लाश को यमुना में प्रवाहित कर दिया जाए। जिससे मेरी आत्मा को शांति मिले।’ सूइसाइड नोट में ‘आई लव यू आगरा’ भी लिखा है। पुलिस की फरेंसिक टीम ने घटनास्थल की गहनता से जांच की है। आशंका जताई जा रही है कि शराब और अधिक मात्रा में नशीली गोलियों के सेवन से युवती की मौत हुई है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस की फरेंसिक टीम यह पता लगाने में जुटी है कि युवती ने क्या खाया है, जिससे उसकी मौत हुई। पुलिस युवती के परिजन से संपर्क के लिए दिल्ली में दूतावास से संपर्क कर रही है। पुलिस का कहना है कि युवती की मौत की जानकारी दे दी गई है। 72 घंटे बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। अगर परिजन आते हैं तो शव उन्हें दिया जाएगा। अगर परिजन नहीं आ पाए तो अधिकारियों के निर्देश पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Source: International