मैच से पहले कागजों पर मजबूत दिख रही भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 10 विकेट से करारी मात दी है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय टीम के 255 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने ताबड़बोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 40 ओवरों में ही टारगेट हासिल कर लिया। दोनों बल्लेबाजों ने वानखेड़े में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी निभाते हुए कंगारू टीम को यह शानदार जीत दिलाई।
पारी की शुरुआत करने उतरे डेविड वॉर्नर ने अपने करियर का 18वां शतक जड़ा, जबकि एरोन फिंच ने 16वीं सेंचुरी जमाई। दोनों शतकवीरों ने भारतीय गेंदबाजी बखिया उधड़ेते हुए शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की। डेविड वॉर्नर 128 और एरोन फिंच 110 रन बनाकर नाबाद लौटे। एक तरफ भारतीय टीम उम्मीद से कम रन बना सकी और शिखर धवन के अलावा कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी भी नहीं जमा सका। दूसरी तरफ गेंदबाज भी विकेटों के लिए तरसते नजर आए।
पढ़ें, मैच का हर अपडेट…
वॉर्नर का 18वां जोरदार शतक, ऑस्ट्रेलिया के 200 रन पूरे
डेविड वॉर्नर ने महज 88 गेंदों में करियर का 18वां शतक जड़कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। एक तरफ वॉर्नर को 100 रन पूरे हुए तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के भी 200 रन पूरे हो गए। जीत के लिए 256 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी कंगारू टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए महज 30 ओवरों में 200 रन पूरे किए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सिर्फ 23 ओवर में जड़े 150 रन
कंगारू टीम 256 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए धुंआधार बैंटिंग कर मजबूत स्थिति में है। 23 ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 156 रन बना लिए हैं। शानदार फॉर्म में नजर आ रहे ऐरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने हर गेंदबाज के ओवर में रन बनाए।
कंगारुओं 100 रन पूरे, वॉर्नर और फिंच ने जड़े पचासे
भारत के लक्ष्य का पीछा करने के उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तेजतर्रार शुरुआत करते हुए 14 ओवरों में 109 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर और ऐरोन फिंच दोनों ने ही अर्धशतक पूरे कर लिए हैं।
कंगारू टीम ने पूरे किए 50 रन
जीत के लिए 256 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मजबूत शुरुआत की है। कंगारुओं ने 8 ओवर में 61 रन बना लिए हैं। ऐरोन फिंच 31 रन और डेविड वॉर्नर 25 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
बिना कोई विकेट गंवाए कंगारुओं के 25 रनटीम इंडिया के 255 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 4 ओवर में 25 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर दो रन और ऐरोन फिंच 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने दो ओवर में बनाए 8 रन
भारत की ओर से दिए गए 255 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से डेविड वॉर्नर और ऐरोन फिंच ने पारी की शुरुआत की है। दो ओवर में कंगारू टीम ने बिना कोई विकेट खोए 8 रन बना लिए हैं।
9 विकेट पर 255 के स्कोर पर भारत
15 गेंदों पर 17 बनाकर आउट हुए कुलदीप यादव। 49 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 255 के स्कोर पर टीम इंडिया।
230 के स्कोर पर 8वां विकेट, लौटे शार्दूल ठाकुरटीम इंडिया को लगा 8वां झटका। शार्दूल ठाकुर 13 रन बनाकर पविलियन लौटे। 45 ओवरों में 230 के स्कोर पर टीम इंडिया।
पंत भी पविलियन लौटे, टीम को 7वां झटका
टीम इंडिया को लगा सातवां झटका। 28 रन बनाकर पविलियन लौटे ऋषभ पंत। 44 ओवर में टीम इंडिया के 228 रन।
टीम इंडिया को छठा झटका, 25 रन बनाकर लौटे जडेजा
213 के स्कोर पर टीम इंडिया को लगा छठा झटका। सिर्फ 25 रन बनाकर पविलियन लौटे रविंद्र जडेजा। शार्दूल ठाकुर और ऋषभ पंत ने संभाला मोर्चा।
आधी भारतीय टीम पविलियन लौटी, 4 बनाकर आउट हुए अय्यर
भारत की आधी टीम पविलियन लौटी। महज 4 रन के स्कोर पर आउट हुए श्रेयस अय्यर। 33वें ओवर में 164 रनों के स्कोर पर टीम इंडिया। विराट कोहली के भी महज 16 रन बनाकर हुए थे आउट।
पविलियन लौटे विराट कोहली, 156/4 के स्कोर पर भारत
टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका। 32वें ओवर की दूसरी गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली। 4 विकेट खोकर 156 के स्कोर पर भारत। केएल राहुल और शिखर धवन की 121 रनों की लंबी साझेदारी के बाद टीम इंडिया को लगातार तीन झटके। ऋषभ पंत और श्रेयस क्रीज पर।
देखें,
राहुल के बाद धवन भी लौटे पविलियन, टीम इंडिया को तीसरा झटका
74 रन बनाकर शिखर धवन हुए आउट। टीम इंडिया को लगातार दूसरा झटका। 3 विकेट के नुकसान पर 140 रन के स्कोर पर टीम इंडिया। शिखर धवन ने 91वें गेदों पर 74 रनों की पारी खेली। धवन ने इस पारी के साथ करियर में 28वां अर्धशतक जमाया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में 1000 रन पूरे किए। फिलहाल विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं।
करियर के छठे अर्धशतक से चूके केएल राहुल
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल 47 रन के स्कोर पर कैच आउट हो गए। वह अपने वनडे करियर के छठे अर्धशतक से महज तीन रनों से चूक गए। भारतीय टीम फिलहाल 27 ओवरों में 134 के स्कोर पर है। केएल राहुल ने शिखर धवन के साथ मिलकर 121 रनों की साझेदारी की थी।
शिखर धवन के 50, टीम इंडिया के 100 रन पूरे
खब्बू बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने करियर की 28वीं फिफ्टी पूरी कर ली। उन्होंने 66 गेंदों पर पचासा जड़ा। इसके साथ ही 20 ओवरों में टीम इंडिया ने भी 100 रन पूरे कर लिए।
16 ओवर में 80 के स्कोर पर पहुंचा भारत
16 ओवरों में भारत ने बनाए 80 रन। रिचर्डसन की गेंद पर केएल राहुल ने जड़ा जोरदार चौका। 30 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे राहुल। 51 गेंदों में 38 के स्कोर पर शिखर धवन।
15 ओवर में भारत ने बनाए 72 रन
भारत ने 15 ओवर खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए। शिखर धवन 49 गेंदों में 37 रन और केएल राहुल 26 गेंदों में 21 रन का स्कोर बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
शिखर धवन के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 रन पूरे
भारतीय ओपनर शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में 1000 रन पूरे करने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। धवन इस टीम के खिलाफ वनडे में 1000 रन पूरे करने वाले ओवरऑल 32वें खिलाड़ी बने। भारतीयों में दिग्गज सचिन तेंडुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा यह उपबल्धि अपने नाम कर चुके हैं।
राहुल के चौके से भारत की फिफ्टी पूरीभारत के 50 रन 11.5 ओवर में पूरे, लोकेश राहुल (9*) ने चौका लगाया और टीम को 50 के पार पहुंचाया। फिलहाल उनके साथ शिखर धवन (30*) भी क्रीज पर मौजूद हैं।
10 ओवर बाद भारत 45/1 भारत ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 45 रन बना लिए हैं। शिखर धवन (25*) और लोकेश राहुल (8*) क्रीज पर मौजूद हैं। रोहित शर्मा 10 रन बनाकर 5वें ओवर में आउट हुए।
स्टार्क, रिचर्ड्सन की गेंदों पर धवन के चौकेधवन ने पारी के 8वें ओवर में तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार चौके लगाए। स्टार्क के इस ओवर में धवन ने तीसरी गेंद पर मिड ऑन दिशा में चौका जड़ा, फिर अगली ही गेंद को भी बाउंड्री पार भेजा। हालांकि शॉर्ट मिड विकेट पर लाबुशाने ने उछलकर लपकने का प्रयास किया। इसके बाद अगले ओवर (9वें) में केन रिचर्ड्सन पर भी धवन ने 2 चौके लगाए। ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑन पर चौका लगाया, फिर चौथी गेंद को थर्ड मैन दिशा में बाउंड्री पार भेजा।
छठे ओवर में धवन को जीवनदानपैट कमिंस के पारी के छठे ओवर की पहली ही बॉल पर धवन को जीवनदान मिला। थर्ड मैन पर एडम जम्पा गेंद से बसा जरा सी दूर रह गए। हालांकि उन्होंने दायां हाथ बढ़ाया लेकिन लपक नहीं सके। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर ऑस्ट्रेलिया ने DRS लिया लेकिन मेहमान टीम सफल नहीं हो सकी।
स्टार्क ने रोहित को भेजा पविलियनपेसर मिशेल स्टार्क ने रोहित शर्मा (10) को शिकार बनाया और भारत का पहला विकेट 13 के टीम स्कोर पर गिरा। डेविड वॉर्नर ने मिड ऑफ पर रोहित का कैच लपका। उन्होंने 15 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके लगाए।
रोहित ने पहली ही बॉल पर लगाया चौकारोहित शर्मा ने पारी की पहली ही बॉल पर मिशेल स्टार्क के ओवर में चौका लगाया। उन्होंने कवर की दिशा में शॉट खेला और गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया। ओवर की पांचवीं बॉल पर उन्होंने एक्स्ट्रा कवर दिशा में फिर चौका लगाया और ओवर में कुल 8 रन बने।
रोहित, राहुल और धवन प्लेइंग-XI में भारत की प्लेइंग-XI में रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और शिखर धवन, तीनों को ही शामिल किया गया है। जैसा कि कैप्टन कोहली ने एक दिन पहले कहा था कि अंतिम एकादश में शिखर और राहुल, दोनों को जगह देने के लिए वह बल्लेबाजी क्रम में खुद नीचे आ सकते हैं। इस मैच में ऐसा ही होगा। रोहित टीम के उपकप्तान हैं।
लाबुशाने का वनडे डेब्यूऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशाने इस मैच से वनडे डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने अब तक करियर में 14 टेस्ट मैच खेले हैं। 25 साल के लाबुशाने ने अक्टूबर 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था।
मुंबई में मौसममुंबई वनडे के लिए दोनों टीमें तैयार हैं। मौसम की बात करें तो यह सामान्य ही रहने की उम्मीद है। बारिश की कोई संभावना नहीं है। दोपहर के समय ही नहीं बल्कि सूर्यास्त के बाद भी खिलाड़ियों को सामान्य से ज्यादा गर्म मौसम में खेलना पड़ सकता है। दोपहर 2 बजे तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है जबकि शाम 7 बजे यह 25 डिग्री रह सकता है।
वानखेड़े की पिचमुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पिच हमेशा की तरह बैटिंग फ्रेंडली रहने की पूरी उम्मीद है। हालांकि ओस अपना असर दिखा सकती है जिसके कारण टॉस जीतने वाली टीम पहले बोलिंग को तरजीह दे सकती है। इस मैदान पर पिछला वनडे मैच भारत और न्यू जीलैंड के बीच 22 अक्टूबर 2017 को खेला गया था जिसमें मेहमान टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
वानखेड़े में ऑस्ट्रेलिया का रेकॉर्ड 17 अक्टूबर 2007 को इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच पिछला वनडे खेला गया जिसमें भारत 2 विकेट से जीता। इससे पहले 1996 और 2003 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए 1-1 वनडे में मेहमान टीम ही जीती। वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का रेकॉर्ड शानदार है। उसने भारत के खिलाफ इस मैदान पर 3 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं जिनमें से 2 में जीत दर्ज की।
प्लेइंग-XIभारतः रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलियाः डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा और केन रिचर्ड्सन
Source: Sports