संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को शूट करना आलिया भट्ट के लिए आसान नहीं होने वाला है। पहली बार डायरेक्टर के साथ काम कर रही आलिया के लुक व शूटिंग से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उससे से तो कुछ ऐसा ही प्रतीत हो रहा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में आलिया को नॉन-ग्लैम लुक दिया जाएगा। उनकी कॉस्ट्यूम में किसी तरह का कोई ग्लैमरस लुक नहीं जोड़ा जाएगा। वहीं मेकअप भी बेहद सिंपल होगा। इतना ही नहीं फिल्म में आलिया डांस करते या फिर गाना गाती भी नहीं दिखने वाली हैं।
खबरों के अनुसार, मूवी में सॉन्ग्स तो होंगे लेकिन वे सिर्फ बैकग्राउंड में ही प्ले होंगे। इसके साथ ही आलिया को डायलॉग रेकॉर्ड करने के लिए अलग से डबिंग का मौका भी नहीं मिलने वाला है। सेट पर शूटिंग के दौरान जो डायलॉग रेकॉर्ड होंगे उन्हीं को फिल्म में इस्तेमाल किया जाएगा।
वैसे आलिया इस मूवी के लिए बॉडी लैंग्वेज चेंज से लेकर गुजराती बोलचाल और विशेषतौर पर काठियावाड़ भाषा व गुजराती कल्चर के बारे में सीख रही हैं। इस मूवी को इस साल सितंबर में रिलीज किया जाना है।
Source: Entertainment