महापौर बूढा़तालाब गणेश मंदिर के पास नागरिकों के साथ सुनेंगें रेडियो वार्ता
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ के सभी आकाशवाणी केंद्रों से रविवार 8 सितंबर को सुबह 10:30 बजे से 10:55 तक होगा। इसका प्रसारण एफ.एम. रेडियो एवं क्षेत्रीय समाचार चैनलों में भी होगा। नगर पालिक निगम व रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इस रेडियो वार्ता के श्रवण के लिए नगरीय क्षेत्र में विशेष व्यवस्था की गई है। महापौर श्री प्रमोद दुबे बूढ़ा तालाब मुख्य मार्ग पर गणेश मंदिर के पास नागरिकों के साथ लोकवाणी सुनेंगे। इस रेडियो वार्ता में युवा एवं शिक्षा विषय पर मुख्यमंत्री अपने विचार प्रकट करेंगे।