अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय () के कुलपति प्रफेसर तारिक मंसूर ने वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। छात्रों के प्रदर्शन और परीक्षाओं के बहिष्कार के बाद यह फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून () के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कैंपस में पुलिस आने को लेकर छात्र मांग कर रहे हैं कि पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए।
बुधवार को कुलपति प्रफेसर तारिक मंसूर ने सभी संकायों के डीन, पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य और विश्वविद्यालय के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया। उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षाओं का नया टाइम टेबल कुछ ही समय में जारी किया जाएगा। आपको बताते चलें कि कैंपस में और पुलिस ऐक्शन के बाद एएमयू में छुट्टी कर दी गई थी। लंबी छुटी के बाद 13 जनवरी को कैंपस खुलने के बाद छात्र परीक्षा का बहिष्कार कर रहे हैं।
कुलपति ने छात्रों और अभिभावकों को लिखी थी चिट्ठी
इससे पहले एएमयू के कुलपति ने 15 दिसंबर को हुई घटना पर अफसोस जताते हुए छात्रों और उनके पैरंट्स को लेटर लिखकर बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस के खिलाफ शिकायत दी है, जो 15 दिसंबर की रात अनधिकृत रूप से छात्रों के हॉस्टल में घुस आई थी। एएमयू के कुलपति तारिक मंसूर ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा, ‘हमने पुलिस से भीड़ हटाकर रास्ता खुलवाने और स्थिति सामान्य करने को कहा था। हमने पुलिस को छात्रावास में घुसने की इजाजत कभी नहीं दी थी।’
15 दिसंबर की रात में घायल हुए विश्वविद्यालय के छात्रों ने मानवधिकार संगठनों को दिए बयान में आरोप लगाया है कि पुलिस जबरन छात्रावास और वीआईपी गेस्ट हाउस में घुस गई और छात्रों के साथ जबरदस्ती की। पुलिस के खिलाफ एफआईआर के सवाल पर एएमयू प्रवक्ता राहत अबरार ने कहा,’पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है, हालांकि हमने अपनी शिकायत दे दी है। पुलिस ने बताया कि चूंकि मामला अदालत में है इसलिए इस मामले में कोई भी अग्रिम कार्रवाई नहीं की जा सकती है। अगर हमारी शिकायत दर्ज नहीं हुई तो हम अन्य कानूनी पहलुओं पर विचार करेंगे।’
Source: International