भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बुधवार को मध्य प्रदेश में एक अजीबोगरीब बयान दिया। एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए खंडवा जिले में पहुंचे स्वामी ने कहा कि अगर भारतीय मुद्राओं पर देवी लक्ष्मी की फोटो प्रिंट कराई जाए तो इससे भारतीय करंसी की स्थिति सुधर सकती है।
खंडवा में एक व्याख्यान में शामिल होने पहुंचे सुब्रमण्यम स्वामी से जब पत्रकारों ने इस बात का जिक्र किया कि इंडोनेशिया की करंसी पर भगवान गणेश की तस्वीर लगवाई गई है, तो स्वामी ने इसके जवाब में अपनी बात कही। स्वामी ने कहा, ‘भगवान गणेश बाधाओं को दूर करते हैं। मैं यह कह सकता हूं कि भारत में मुद्राओं पर देवी लक्ष्मी की तस्वीर प्रिंट कराई जा सकती है और इससे भारतीय मुद्रा की हालत भी सुधर सकती है।’
‘जल्द लाया जाएगा यूनिफॉर्म सिविल कोड’
मीडिया से वार्ता में स्वामी ने कहा कि बीजेपी की सरकार जल्द ही देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लाएगी। स्वामी ने कहा कि हमारे देश में अभी जनसंख्या की वृद्धि एक बड़ी समस्या है और अगर सब ऐसे ही चलता रहा तो 2025 तक भारत चीन से आगे निकल जाएगा। बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी इससे पहले भी अपने तमाम बयानों के कारण चर्चा में रह चुके हैं।
Source: Madhyapradesh