प्रयागराज से बक्सर तक गंगा किनारे नए रोगों का बसेरा

वाराणसी देश की सबसे पवित्र नदी गंगा के किनारे 25 किलोमीटर के इर्द-गिर्द रहने वाले लोगों में नई बीमारियों के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। कुछ बीमारियां तो इतनी भयावह है कि इसका कोई इलाज नहीं बल्कि मौत की उल्टी गिनती है। यह चौंकाने वाली बात बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के सर सुंदरलाल अस्पताल में न्यूरॉलजी विभागाध्यक्ष डॉक्टर वीएन मिश्र के निर्देशन में डॉक्टर सूरज के रीसर्च के दौरान सामने आई हैं। दो साल से गंगा किनारे आने वाले ढाई हजार से ज्यादा मरीजों के मर्ज पर चल रहे शोध के दौरान पता चला कि गंगाजल में मेटलिक प्रदूषण के चलते नई बीमारियां लोगों को मौत के मुंह में धकेलने का काम कर रही हैं।

प्रयागराज, मीरजापुर, भदोही, वाराणसी, बलिया, चंदौली से लेकर बक्सर तक तीन सौ किमी के इलाके में गंगा से 25 किमी के इलाके में रहने वाले रोगियों पर किए बीएचयू में हुए शोध से पता चला कि बच्चों से लेकर बूढ़ों तक नई-नई बीमारियों के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। पिछले दो साल से गंगा किनारे घाट वॉक करने के साथ रोगियों के मर्ज को इलाज करने वाले डॉक्टर वीएन मिश्रा के निर्देशन में हुए शोध के दौरान पता चला कि मोटर नूरान बीमारी (MND) लोगों में तेजी से बढ़ रही है। इसके तहत लोगों के हाथ-पैर में कसाव के साथ शरीर के मांस में फड़फड़ाहट होने लग रही है। जीभ तक में यह फड़फड़ाहट साफ दिखाई दे रही हैं।

महामारी की तरह फैल रहा है कैंसर
बीएचयू में रीसर्च में यह बात सामने कि गंगा के तटीय इलाकों में रहने वालों लोगों में कैंसर महामारी की तरह फैल रहा है। डॉक्टरों के पास लिवर और गॉल ब्लैडर के कैंसर की ढेरों शिकायतें आ रही हैं। बीएचयू के न्यूरॉलजिस्ट डॉक्टर वीएन मिश्रा ने बताया कि फल और सब्जियों के माध्यम से कैंसर फैल रहा है। खेतों में प्रयोग होने वाले रासायनिक इंडोसल्फान ऑग्नोफास्फोरस, डीडीटी, लिंडेन और एंड्रिन नाम के केमिकल रिसकर गंगा में मिल रहे हैं जिसके वजह से गंगा के किनारे रहने वाले लोगों को खतरनाक कैंसर हो रहा है। गंगा किनारे रहने वाले लोगों में इसके अलावा कई बीमारियां इस रीसर्च के दौरान सामने आई हैं।

‘किया जा रहा है कई चीजों का अध्ययन’
गंजेटिक पार्किसन, गंजेटिक डिमेंशिया के रोगियों की संख्या में काफी इजाफा हो गया है। बीएचयू में ही अकेले दो साल के दौरान मोटर नूरान बीमारी (MND) के 45 ऐसे गंभीर मरीज मिले, जो कि गंगा जी के 25 किमी से अंदर के दूरी पर रहते हैं। बीएचयू न्यूरॉलजी विभागाध्यक्ष का कहना है कि अभी तक यह खतरनाक बीमारी लाइलाज है। बीएचयू के रीसर्च में चौंकाने वाले तथ्य सामने आने के बाद अब इन रोगों को जेनेटिक प्रभाव किस तरह लोगों पर पड़ रहा है, इसका अध्ययन प्रारंभ किया गया है। जेनेटिक प्रभाव के गंगा में रहने वाले जलीय जीव किस तरह प्रभावित हो रहे हैं। इसका अध्ययन भी चल रहा है।

‘इन रोगों का इलाज भी संभव नहीं’
वाराणसी के घाटों पर पिछले दो साल से घाट वॉक करने वाले बीएचयू के न्यूरॉलजिस्ट डॉक्टर वीएन मिश्रा बताते हैं कि दो साल पहले नगर निगम के पार्षद रहे रमेश चोपड़ा पत्नी के साथ दिख गए, बोले पेट बहुत फूल गया। अगले दिन उनको बीएचयू अस्पताल बुलाने के बाद चेकअप कराया तो लिवर कैंसर निकला। कुछ दिन बाद वह इस दुनिया को छोड़कर चले गए लेकिन गंगा किनारे रहने वाले 15 करोड़ की आबादी को खतरनाक बीमारियों से बचाने के लिए कुछ कर गुजरने की सोच दे गए। इसके बाद प्रयागराज से बक्सर तक तीन सौ किमी के इलाके में गंगा से 25 किमी इर्द-गिर्द रहने वाले लोगों के रोग पर शोध किया गया तो गंगा में प्रदूषण के चलते महामारी के चपेट में आने का खतरा दिखा। इन इलाकों में विशेष प्रकार के कैंसर के साथ मोटर नूरॉन रोग जैसे खतरनाक रोग सामने आए, जिनका इलाज सम्भव नहीं है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *