नोएडा, 15 जनवरी (भाषा) नोएडा सेक्टर 49 में स्थित एक पीजी में रहने वाली एक युवती का शव मंगलवार देर रात को उसके कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। युवती के दोस्त ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस उपाधीक्षक (नगर) विमल कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 49 ओयो पीजी में रहने वाली कुमारी खुशबू का शव बीती रात उसके कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सेक्टर 49 थाना क्षेत्र स्थित सुपरटेक केपटाउन नामक आवासीय परिसर में रहने वाली गीता बिष्ट (40) ने मंगलवार देर रात को इमारत की 14 वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि पति-पत्नी में देर रात को विवाद हुआ था। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source: International