कुशीनगर में बंदूक की नोक पर सोना कारोबारियों से छह लाख की लूट

कुशीनगर
यूपी के कुशीनगर में बेखौफ बदमाशों ने बंदूक की नोक पर सोने के कारोबारी चाचा-भतीजे से लगभग 6 लाख रुपए के आभूषण लूट गए। घटना मंगलवार देर रात जटहा बाजार में घटी। इस घटना की खबर पाकर एसपी विनोद कुमार मिश्र मौके पर रात में ही पहुंच गए। एसपी ने लुटेरों को जल्द पकड़कर घटना के शीघ्र खुलासे का निर्देश दिया।

कुशीनगर के जटहाबाजार थाना क्षेत्र के हरनही गांव निवासी राजेश सोनी और अशोक सोनी की पड़री बाजार में आभूषण की दुकान है। बीती रात दोनों अपनी अपनी दुकान बंद कर 9 बजे एक ही बाइक से घर जा रहे थे। पडरौना-जटहाबाजार मार्ग पर पिपरपाती गांव के नजदीक बाइकों से पहुंचे छह बदमाशों ने दोनों को रोक कर तमंचा लगा दिया। बदमाशों ने व्यापारी के हाथ में से थैला और डिग्गी तोड़कर बैग लूट लिया।

कोहरे की वजह से सड़क सुनसान थी ऐसे में घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बड़े आराम से बिहार की ओर फरार हो गए। राजेश ने लूट की सूचना 112 नंबर पर दी। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र खुद मौके पर पहुंचे और पीड़ित कारोबारियों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस को घटना के शीघ्र पर्दाफाश का निर्देश दिया।

लूट के शिकार कारोबारियों के अनुसार बैग में पांच किलोग्राम चांदी और सोने के जेवर थे। राजेश और अशोक ने बताया कि लूटे आभूषण की कीमत लगभग छह लाख रुपये से अधिक की है। एसपी ने बताया कि बार्डर इलाके पर विशेष टीम लगा दी गई है। घटना का जल्द खुलासा होगा।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *