बुमराह के यॉर्कर और बाउंसर से हैरान हैं वॉर्नर

मुंबईऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा कि वह यहां वनडे सीरीज के शुरुआती मैच में भारत के तेज गेंदबाज के यॉर्कर और बाउंसर से हैरान रह गए थे। वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ भारत की 10 विकेट की जीत में वॉर्नर 128 रन बनाकर नाबाद रहे थे, उन्होंने बुमराह की गेंदों का डटकर सामना किया। कप्तान आरोन फिंच ने भी नाबाद 110 रन की पारी खेली थी, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने काफी ओवर रहते जीत हासिल कर ली थी।

यह पूछने पर कि बुमराह और चाइनामैन कुलदीप यादव की गेंदों का सामना करने के लिए उन्होंने कैसे तैयारी की , वॉर्नर ने कहा, ‘इसके लिए आपको अच्छी तरह सीधे खड़े रहना होता है। मैं नहीं सोच सकता कि ब्रेट ली जैसा गेंदबाज बाउंड्री से भागकर आते हुए अचानक से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने लगे, इसके लिए आपको आदी होने के लिए थोड़ा समय लगता है और बुमराह के पास यह कौशल है।’

उन्होंने कहा, ‘उनके (बुमराह) बाउंसर आपको हैरान करते हैं, उसके यॉर्कर भी आपको हैरान कर सकते हैं और फिर वह ‘चेंज-अप’ फेंकते हैं, जो बहुत मुश्किल है। यह उसी तरह है जैसे लसिथ मलिंगा शुरू में किया करते थे, वह 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते थे और उन्हें स्विंग कराते थे।’ वॉर्नर ने कहा, ‘लेकिन आप जानते हो कि आपको यॉर्कर और बाउंसर का सामना करना होगा, लेकिन यह निर्भर करता है कि आप इनका सामना कैसे करते हो जो बहुत ही अलग हैं।’

कुलदीप की गेंदबाजी के बारे में उन्होंने स्वीकार किया कि इस चाइनामैन गेंदबाज की गेंदों को समझना मुश्किल था। उन्होंने कहा, ‘कुलदीप (यादव), उनकी गेंदबाजी में भी ‘चेंज-अप’ है। मुझे लगता है कि वह इन दिनों थोड़ा धीमी गेंदबाजी कर रहे हैं, वह राशिद खान से काफी अलग हैं जो 100 किमी प्रति रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। दूधिया रोशनी में मुझे लगता है कि बाएं हाथ के चाइनामैन का सामना करना बहुत मुश्किल होता है।’

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *