सैफ ने बताया, 'जवानी जानेमन' का पोस्टर देख पूजा बेदी ने क्या मेसेज किया

इन दिनों सैफ अली खान की फिल्म ” का एक पोस्टर खूब खबरों में हैं। फिल्म का यह पोस्टर ट्रेलर रिलीज़ के ठीक 3 दिन पहले रिलीज़ किया गया था। फिल्म के इस पोस्टर में अपने बाथ रॉब में हैं और फिल्म में उनकी बेटी का किरदार निभा रहीं टेबल फैन की मदद से सैफ के बाथ रॉब को ऊपर की ओर उड़ाने की कोशिश कर रही हैं।

सैफ का यह पोस्टर फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ के पोस्टर में को कॉपी कर बनाया गया है। उस आइकॉनिक पोस्टर में ‘पहला नशा’ गाने के दौरान पूजा हवा से ऊपर की ओर उड़ती अपनी स्कर्ट को नीचे करने की कोशिश कर रही हैं। गाने के इस सीन में पूजा अपने बोल्ड अवतार में हैं, वे बार-बार अपनी स्कर्ट को नीचे करती हैं, लेकिन हवा का रुख कुछ ऐसा होता है, जिससे वह स्कर्ट नीचे करने में असफल हो जाती हैं। निर्देशक ने पूजा की इन अदाओं को फिल्म के पोस्टर में शामिल किया और पूजा की वह तस्वीर आइकॉनिक बन गई।

पूजा ने जब ‘जवानी जानेमन’ के पोस्टर में सैफ का लुक देखा तो हैरान रह गईं और देर तक हंसती रहीं। बाद में वह अपनी बेटी अलाया से बोलीं कि ‘जवानी जानेमन’ के पोस्टर में सैफ ने उनकी अदाओं को कॉपी किया है। पोस्टर को लेकर हमसे हुई बातचीत में पूजा ने कहा, ‘सैफ का यह लुक देख तो मेरी भी हंसी छूट गई थी, काफी समय तक मैं वह पोस्टर देख हंसती रही।’

मंगलवार की शाम जब फिल्म ‘जवानी जानेमन’ का एक गाना रिलीज़ हुआ तो इस मौके पर पूजा की बेटी अलाया से सवाल किया गया कि इस एक जैसे लुक में सैफ और पूजा में आपको कौन ज्यादा सेक्सी लगता है? सवाल सुनते ही सैफ ने माइक अपनी ओर लेकर कहा, ‘क्या मैं इस बारे में बता सकता हूं। अलाया की मम्मी पूजा ने मुझे एक टेक्स्ट भेजा था, जिसमें फिल्म जो जीता वही सिकंदर की एक फोटो उनकी थी ( जिसमें पूजा हवा में उड़ती पानी स्कर्ट नीचे कर रही हैं ) और दूसरी फोटो फिल्म जवानी जानेमन का मेरा वह पोस्टर था, जिसमें हवा से मेरा बाथ रॉब उड़ रहा है और मैं उसे नीचे कर रहा हूं। दोनों फोटो के बाद पूजा ने लिखा था कि तुम जीत गए सैफ।’

अलाया ने इस सवाल के जवाब में कहा, ‘देखिए इस फिल्म में सैफ सर मेरे पिता की भूमिका निभा रहे हैं, इसलिए मैं यही कहूंगी कि इस लुक की तुलना के दौरान ज्यादा सेक्सी दिखने के मामले में अपनी मां पूजा बेदी को पॉइंट्स दूंगी।’

बता दें, फिल्म ‘जवानी जानेमन’ में सैफ अली खान और के साथ पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला अपना डेब्यू कर रही हैं। फिल्म का ट्रेलर सामने आ गया है, जो लोगों को बहुत ही नया और कूल लग रहा है। फिल्म में सैफ और तब्बू का रोमांटिक ऐंगल है और अलाया उनकी बेटी के किरदार में हैं। फिल्म में फरीदा जलाल, कुमुद मिश्रा, कुब्रा सेठ और कीकू शारदा जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। नीतिक कक्क्ड़ के निर्देशन में तैयार यह फिल्म 31 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *