Tanhaji: The Unsung Warrior box office collection Day 5:अजय देवगन की फिल्म मंगलवार को भी जानदार

अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ के समय से ही धमाल मचाए हुए है। बीते शुक्रवार को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने पिछले दिनों अपन पहले मंगलवार को 15.25 करोड़ की कमाई की।

boxofficeindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने गुजरात/सौराष्ट्र और राजस्थान के शहरों में अच्छा जंप लगाया, जबकि दिल्ली और पंजाब के शहरों में यह ऊंची छलांग नहीं मार सकी, जिसकी वजह लोहड़ी सेलिब्रेशन बताई जा रही है। फिल्म की कुल कमाई 5 दिनों में करीब 88.50 करोड़ तक पहुंच गई है। शुक्रवार को ओपनिंग डे पर 14.50 करोड़ की कमाई कर चुकी ‘तान्हाजी’ ने अगले दिन शनिवार को 19.75 करोड़ की कमाई की। रविवार को हॉलिडे का फायदा मिलता दिखा और फिल्म ने 25.50 करोड़ की कमाई की, जबकि सोमवार को 13.50 करोड़ की कमाई हुई।

शुक्रवार: करीब 14,50,00,000 रुपएशनिवार: करीब 19,75,00,000 रुपएशनिवार: करीब 25,50,00,000 रुपए सोमवार: करीब 13,50,00,000 रुपए मंगलवार: करीब 15,25,00,000 रुपएकुल कमाई: करीब 88,50,00,000 रुपए

‘तान्हाजी’ एक ऐसी ऐतिहासिक फिल्म है, जो मराठा साम्राज्य की शूरवीरता को भव्य अंदाज में दर्शाने में कामयाब नजर आ रही है। इस कहानी में जांबाजी, रोमांस, थ्रिल, विश्वासघात जैसे सारे एलिमेंट्स हैं और उस पर सोने पर सुहागा कहलाने वाला 3 डी इफेक्ट्स जो पूरी फिल्म को शुरू से अंत तक देखने लायक बनाता है। कहानी इतिहास के उस पन्ने की है, जहां औरंगजेब (ल्यूक केनी) पूरे हिंदुस्तान पर मुगलिया परचम को लहराने की रणनीति बना रहा है और दक्खन (दक्षिण) शिवाजी महाराज(शरद केलकर) अपने स्वराज्य को लेकर ली गई कसम के प्रति कटिबद्ध है। इतिहास में यह युद्ध (4 फरवरी 1670) को सिंहगढ़ का युद्ध के नाम से दर्ज है।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *