मंडला,समाजसेवी केहर सिंह वरमे ने कि पहल विगत कई वर्षों से अति पिछड़ी जातियों राष्ट्रीय मानव बैगा, आदिवासियों,दलित वर्ग एवम् समाज के लिए उनके उत्थान लिए सतत प्रयासरत केहर सिंह वरमे ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया मंडला एवं डिंडोरी के प्रतिनिधि मंडल ने बैगा आदिवासियों की विभिन्न समस्याओं को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम सुश्री अनुसूया ऊईके समक्ष रखा तथा उन्हें इस बात का आमंत्रण भी दिया कि वे यहां के बैगा एवं आदिवासियों से
रूबरू हो और उनके उत्थान के लिए वे निर्णायक कदम उठाएं जिससे जिले के बैगा आदिवासियों को सतत आगे बढ़ने में और रोजगार के वे समस्त अवसर प्राप्त हो जिससे इस समाज का शैक्षणिक आर्थिक और सामाजिक विकास संभव हो सके माननीय महामहिम सुश्री अनुसूया उईके ने कहा कि डिंडोरी और मंडला जिले के आदिवासी मेरे हृदय में वास करते हैं में स्वयं चाहती हूं कि यह वर्ग समाज की ऊंचाइयों को छुए जिससे उनका उत्थान हो और जो भी संभव प्रयास होंगे मैं उन्हें करने से नहीं चूकुंगी इस प्रतिनिधिमंडल में विशेष रूप से मंडला से प्रतिनिधित्व किया श्री श्रीमती आरती राजपूत, राहुल यादव, वरिष्ट पत्रकार अनिल जांगड़े, श्रीमती इरशाद खान
एवं डिंडोरी से सुग्घर सिंह य उइके, अधिवक्ता अरुण ठाकुर तथा मोहम्मद अयाज़ अंसारी
ने अपनी बातों को माननीय महामहिम के समक्ष रखा निमंत्रण स्वीकार करते हुए शीघ्र ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की बात कही इससे हर्षित समाजसेवी श्री केहर सिंह वरमे एक विस्तृत योजना बनाई है जिससे निश्चित ही सर्वहारा वर्ग को लाभ मिलेगा