'गो गोवा गॉन 2' की तैयारी शुरू, मार्च 2021 में होगी रिलीज़

साल 2013 में रिलीज़ हुई अभिनेता सैफ अली खान, वीर दास, पूजा गुप्ता और कुनाल खेमू स्टारर फिल्म ‘गो गोवा गॉन’ का दूसरा भाग बनाया जाएगा। ‘ 2’ की कहानी और स्क्रिप्ट का काम शुरू हो गया है। ज़ॉम-कॉम जॉनर वाली इस फिल्म में कलाकारों के चयन से जुड़ी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। दरअसल जब फिल्म का पहला पार्ट बनाया गया था और प्रड्यूसर दोस्त थे, सैफ फिल्म के निर्माता भी थे।

‘गो गोवा गॉन’ के कुछ समय बाद ही सैफ और दिनेश की दोस्ती में दरार आ गई और दोनों अलग हो गए। अब जब इस फिल्म का पार्ट 2 बनाए जाने की बात हो रही है तब क्या सैफ फिल्म में काम करेंगे। फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं, ‘गो गोवा गॉन 2 की कहानी जिस तरह से तैयार हो रही है, उसके हिसाब से फिल्म का सीक्वल मूल से बेहतर और ज्यादा मजेदार होगा।’

कुनाल खेमू, आनंद तिवारी और सैफ अली खान अभिनीत फिल्म का निर्देशन राज निदीमोरू और कृष्णा डीके की जोड़ी ने किया था। खबर है कि ‘गो गोवा गॉन 2’ में वीर दास को अभी से साइन कर लिया गया है। निर्माता दिनेश कहते हैं, ‘अब निश्चित तौर पर एक अच्छी फिल्म बनाने का दबाव है। यह पहले वाली फिल्म जितनी ही मजेदार होनी चाहिए। हमने निर्देशकों से मुलाकात की और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह पहली फिल्म से बेहतर बनेगी।’

‘गो गोवा गॉन 2’ को इरोज इंटरनैशनल और मड-डॉक फिल्म्स मिलकर प्रड्यूस करेंगे। दिनेश विजन और सुनील लुल्ला की मानें तो फिल्म का पहला भाग दोनों के लिए ही बेहद स्पेशल रहा है। फिल्म के सभी किरदार अब तक दोनों की जहन में हैं। दिनेश विजन इन दिनों अपनी जान्हवी कपूर, राजकुमार राव, वरुण शर्मा और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘रूही आफज़ा’ के अलावा इरफान खान, करीना कपूर और राधिका मदान स्टारर ‘अंग्रेजी मीडियम’ के काम में बिजी हैं।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *