बर्थडे पर बोलीं माया, CAA पर पहले चेताया था

लखनऊ
अपने 64वें जन्मदिन पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह नागरिकता संशोधन कानून (CAA)का विरोध करती हैं। उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि बीजेपी सरकार अब कांग्रेस के नक्शेकदम पर चलते हुए सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। बीएसपी मुखिया मायावती ने कहा, ‘बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार कांग्रेस का रास्ता अपना रही है। वह राजनीतिक और व्यक्तिगत फायदे के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। सरकार की गलत नीतियों के कारण देश को कानून-व्यवस्था की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।’

मायावती ने कहा, ‘जब नागरिकता संशोधन बिल (CAB) संसद में पेश हुआ था, उस समय मैंने सबसे पहले कहा था कि यह जो कानून है कि इसको लेकर लोगों में बहुत कंफ्यूजन है, ऐसा लग रहा है कि यह कानून किसी विशेष धर्म के खिलाफ है। यह अंसवैधानिक है।’ मायावती ने आगे कहा, ‘मैंने सरकार से अनुरोध किया था कि बिल को स्टैंडिग कमिटी को भेजा जाए, फिर आम सहमति से इस बिल को संसद को दोनों सदनों में आना चाहिए। हमने लोकसभा में भी इसका विरोध किया था और राज्यसभा में भी इसका विरोध किया। अभी भी विरोध कर रहे हैं।’

पढ़ें:

कांग्रेस पर साधा निशाना
मायावती ने कहा, ‘आज देश की लगभग 130 करोड़ जनता के सामने जो दिन प्रतिदिन तकलीफें और तनाव सामने खड़ी हैं, जिसके कारण देश में हर जगह गरीबी और बेरोजगारी व्याप्त है। देश की अर्थव्यवस्था मंदी की बीमार हालत में पहुंच गई है। आम जनता का जीवन मौजूद केंद्र सरकार की ज्यादातर गलत नीतियों का नतीजा है। ये भी कटु सत्य है कि देश की जनता ने ऐसी खराब हालत पहले कांग्रेस की सरकार में देखी है।’

बीजेपी की गलत नीतियों से देश का बुरा हाल
मायावती ने कहा, ‘बीजेपी भी कांग्रेस की तरह ही राजनीति कर रही है जिसका यह परिणाम है कि आज भी पहले की तरह ही हर तरफ हिंसा, नफरत, अराजकता, गरीबी है और शांति और कानून व्यवस्था का अभाव है। ऐसे में देश कैसे आगे बढ़ सकता है। आज हमारा देश गलत और नकारात्मकता के कारण चर्चाओं में है।’ केंद्र सरकार संविधान के तहत नहीं चलती तो उसकी तकलीफ आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग को उठानी पड़ती है। आखिर में मायावती ने अपनी जीवनी ‘मेरा संघर्षमय जीवन और बीएसपी आंदोलन’ का संस्मरण लॉन्च किया।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *