आर्मी डे पर वीरों को दी गई श्रद्धांजलि

नई दिल्ली
72वें के अवसर पर आज नैशनल वॉर मेमोरियल पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के चीफ ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सैन्य परेड की आर्मी चीफ नरवणे ने सलामी भी ली। आर्मी चीफ ने इसके बाद जवानों को वीरता पदक से भी सम्मानित किया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।

मेजर बिष्ट को अदम्य वीरता के लिए सेना पदक
मेजर चित्रेश बिष्ट (मरणोपरांत), 55 इंजिनियर्स रेजिमेंट, 16 फरवरी 2019 को मेजर बिष्ट ने नियंत्रण रेखा पर लगाई गई आईडी को अपनी जान की परवाह किए बिना निष्क्रिय कर दिया। इस दौरान मेजर बिष्ट वीरगति को प्राप्त हुए। मेजर बिष्ट के इस वीरतापूर्ण कार्य के लिए मरणोपरांत सेना पदक (वीरता) दिया गया। मेजर बिष्ट के पिता सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने यह पदक लिया। इस दौरान मेजर बिष्ट के पिता काफी भावुक दिखे।

कर्नल रवींद्र कुमार को आतंकियों के खिलाफ अदम्य साहस के लिए सेना पदक (वीरता) दिया गया। मेजर हरप्रीत सिंह, 22 राष्ट्रीय रायफल्स पंजाब रेजिमेंट को कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सेना पदक (वीरता) से नवाजा गया। मेजर विकास सेहरावत, राष्ट्रीय रायफल्स ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को करीबी मुठभेड़ में मार गिराया। उनकी इस अदम्य वीरता के लिए सेना पदक (वीरता) से सम्मानित किया गया।

जनरल रावत, , वायु सेना चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया और नेवी चीफ एडमिरल करमवीर सिंह ने नैशनल वॉर मेमोरियल जाकर श्रद्धांजलि दी।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *