दीपिका अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर भी जुड़ी रहती हैं। फिल्मों की चॉइस को लेकर उनकी हर तरफ प्रशंसा होती है। ‘पद्मावत’ के बाद हाल ही में रिलीज हुई ‘छपाक’ में उनके काम की तारीफ हो रही है।
अब ऐसा लग रहा है कि ऐक्ट्रेस भी कुछ उन्हीं के रास्ते पर चल रही हैं। दरअसल, कृति को हाल ही में एक ऐड शूट के सेट पर स्पॉट किया गया और उनका लुक ठीक वैसा ही है जैसा दीपिका का एक ऐड शूट के लिए था।
दीपिका और कृति का ट्रैफिक कॉप वाला अटायर भी लगभग एक जैसा है और उनके बाल और मेकअप भी काफी समानता है। देखें, दोनों ऐक्ट्रेसेस के लुक:
वर्क फ्रंट की बात करें तो 2019 में कृति की 4 फिल्में रिलीज हुईं। इनमें ‘लुका छिपी’, ‘अर्जुन पटियाला’, ‘हाउसफुल 4’ और ‘पानीपत’ जैसी फिल्में शामिल हैं। अब वह अपकमिंग फिल्म ‘मिमी’ की शूटिंग में बिजी हैं।
बात करें दीपिका की तो हाल ही में वह फिल्म ‘छपाक’ में नजर आई थीं। अब वह पति रणवीर के साथ ’83’ में दिखेंगी। रणवीर फिल्म में कपिल देव तो दीपिका उनकी पत्नी रोमी भाटिया के किरदार में नजर आएंगी।
Source: Entertainment