टाइटल ट्रैक ‘मलंग’ के इस टीजर में आदित्य और दिशा की सिजलिंग ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस पर कैप्शन देते हुए दिशा ने लिखा, ‘लिव लाइफ फ्रॉम वन हाई टू अनदर, कल होगा रिलीज। बीते हफ्ते मेकर्स ने फिल्म का पहला रोमांटिक ट्रैक ‘चल घर चलें’ रिलीज़ किया था, जो कि म्यूजिक चार्ट्स में टॉप पर पहुंच गया है। गाने में ऐक्टर्स की क्यूट केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
इस टाइटल ट्रैक को सिंगर-कंपोजर वेद शर्मा ने बनाया है। वेद इस गाने से बॉलिवुड फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं। वेद बताते हैं, ‘मलंग टाइटल ट्रैक को मैंने साल 2015 में कंपोज कर लिया था, इस गाने को बनाने के बाद मैंने कई जगह ट्राय किया की कोई तो इस गाने को अपनी फिल्म में जगह दे। मुझे अधिकतर जो जवाब मिला, वह यह था कि यह गाना फिल्म की सिचुएशन के हिसाब से फिट नहीं बैठ रहा है। मैंने सोचा थोड़ा इंतजार किया जाए, शायद इस गाने की कोई डेस्टिनी हो। लगभग 2 साल के इंतजार के बाद मेरे एक दोस्त और सिंगर ऐश हैं, उन्होंने मेरा यह गाना मोहित सूरी को सुनाया।’
‘मोहितजी संगीत के पारखी हैं, वह गाने सुनते ही बोले की किसका गाना है यह, मुझे चाहिए, जिसने भी बनाया है, उससे तुरंत बात करो। मोहित सर ने मेरा नंबर ऐश से लिया और मुझे कॉल किया। मोहित सर ने मेरा गाना लेने के बाद उसमें फिल्म की कहानी और सिचुएशन के हिसाब से काफी बदलाव किए। सच कहूं तो इस टाइटल ट्रैक में मैंने लगभग 2 साल तक हर दिन कुछ न कुछ काम किया है।’
‘मोहित सर इस गाने में पूरा इन्वॉल्वमेंट था, वह म्यूजिक और गीत पर बहुत ही बारीकी से काम करते हैं। इस गाने को कुणाल वर्मा और हर्ष लिंबाचिया ने लिखा है। मोहित अपनी फिल्म के हिसाब से गाने में इंस्टूमेंट्स का ध्यान रखते हैं। कभी-कभी फिल्म की कहानी शूटिंग के दौरान भी बदली जाती है, मलंग के साथ भी ऐसा कई बार हुआ, जब मोहित सर के विचार बदले हैं, तब कई बार हमने इस गाने के गीत को बदला है।’
‘मैंने मीत ब्रदर्स के साथ ‘चिटियां कलाइंया’ जैसे गानों और ‘लीला’, ‘वेलकम बैक’, ‘हीरो’, ‘ऑल इस वेल’ और ‘हेट स्टोरी’ जैसी कई और फिल्मों में काम किया तब जाकर अकेले काम करना शुरू किया।’ बता दें, ‘मलंग’ में आदित्य और दिशा के अलावा अनिल कपूर और कुणाल खेमू जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म 7 फरवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
Source: Entertainment