भोपाल, 15 जनवरी (भाषा) भोपाल संसदीय सीट के भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बुधवार को मकर संक्रांति पर्व पर यहां रिवेरा टाउन इलाके में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में पतंग उड़ाई। सीएए के समर्थन में उड़ाई जाने वाली अपनी पतंग के आसमान में बहुत ऊंचा पहुंचने पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सांसद ने वहां मौजूद मीडियाकर्मियों से बातचीत में हंसते हुए कहा, ‘‘यह हमारी (भाजपा की) विजय है और देशद्रोहियों के लिए तमाचा है।’’ इस पतंग पर ‘सीएए के समर्थन में’ के अलावा ‘राम मंदिर’ एवं ‘अनुच्छेद 370’ भी लिखा हुआ था। सीएए के पक्ष और विपक्ष में देशभर में चल रही वैचारिक लड़ाई एवं प्रदर्शनों के बीच प्रज्ञा ने मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उड़ाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल में संसद के पहले दो सत्रों में जितने भी कानून बने हैं उनके समर्थन के लिए और खुशियां मनाने के लिए हम ये पतंग उड़ा रहे हैं।
Source: Madhyapradesh