नोएडा, 16 जनवरी (भाषा) थाना सूरजपुर क्षेत्र के सेक्टर 144 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को इमारत की 19वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 144 स्थित पारस टेयरा सोसाइटी में सुरेंद्र चौहान (45) ने इमारत की 19वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की मां ने पुलिस को बताया कि चौहान काफी दिनों से बीमार थे। उनका पत्नी से तलाक हो गया था। मानसिक तनाव व बीमारी के चलते शायद उन्होंने जान दे दी।
Source: International