बीएचयू में नए सेशन में ऐडमिशन के लिए ऑनलाइन होगी परीक्षा

विकास पाठक, वाराणसी
काशी हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय (बीएचयू) में आगामी नए सत्र में स्‍नातक व परास्‍नातक में प्रवेश के लिए परीक्षा ऑनलाइन होगी। देश भर में परीक्षा केंद्र भी बढ़ाए जाएंगे। प्रशासन ने अभी से इसकी तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी है।

बीएचयू में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्‍यवस्‍था 2013 से लागू है, लेकिन परीक्षा के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन की वैकल्पिक व्‍यवस्‍था 2019 में की गई थी। पिछले वर्ष के परिणाम को देखते हुए विश्‍वविद्यालय प्रशासन ने नए सत्र में पूरी तरह ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।

देश भर में होंगे 200 परीक्षा केंद्र
परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा होने से अभ्‍यर्थी अपने राज्‍य में परीक्षा दे सकेंगे, इससे समय की बचत होगी। के लिए देशभर में परीक्षा केंद्रो की संख्‍या 165 से बढ़ाकर 200 करने की तैयारी है। जिन केंद्रों पर दस हजार से ज्‍यादा अभ्‍यर्थी पंजीकृत होंगे, सिर्फ वहीं के अतिरिक्‍त अभ्‍यर्थियों के लिए ऑफलाइन परीक्षा की व्‍यवस्‍था की जाएगी।

15 मिनट होगा स्‍टार्ट ट्यूटोरियल
ऑनलाइन परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों में लगाए गए कैमरे से फोटो और लिया जाएगा। अभ्‍यर्थी को कंप्‍यूटर पर उसका यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने से पहले कंप्‍यूटर पर 15 मिनट स्‍टार्ट ट्यूटोरियल से परीक्षा के नियम बताए जाएंगे।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *