नोएडा, 16 जनवरी (भाषा) नोएडा में बादलपुर क्षेत्र के एक गांव के पास रेल पटरियों पर बृहस्पतिवार सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आसपास के लोगों की सहायता से शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। पुलिस को शक है कि व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मौत हुई है। सहायक पुलिस उपायुक्त राजीव कुमार सिंह ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिला। उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र करीब 30 साल है। अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले में हादसा व हत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
Source: International