भुवनेश्वर की लंदन में हुई सर्जरी, अब NCA में रिहैब

नई दिल्लीचोट से जूझ रहे भारतीय तेज गेंदबाज की लंदन में स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी हुई है और वह स्वदेश लौटने के बाद नैशनल क्रिकेट अकैडमी में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरेंगे। बीसीसीआई ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बोर्ड ने उनकी रिकवरी के लिए कोई समयसीमा नहीं बताई लेकिन यह जानकारी मिली है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान वह मैदान पर लौटेंगे। का आगाज 29 मार्च से होगा।

पढ़ें,

भुवनेश्वर इस प्रतिष्ठित टी20 लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा, ‘तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 9 जनवरी को लंदन गए और 11 जनवरी को उनकी स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी हुई जो सफल रही। टीम इंडिया के फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार ने उनकी मदद की।’

भुवनेश्वर अब भारत लौटेंगे और बेंगलुरु में एनसीए में अपना रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे। चोट के कारण न्यू जीलैंड के आगामी दौरे के लिए उन्हें टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया था। 29 साल के भुवी ने अब तक भारत के लिए 21 टेस्ट, 114 एकदिवसीय और 43 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं।

पढ़ें,

वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में भी उन्हें शामिल नहीं किया गया था। पिछले साल भुवनेश्वर ने 33 वनडे इंटरनैशनल मैचों में कुल 33 विकेट झटके थे। उन्होंने 2019 में 17 टी20 मैच खेले और 18 विकेट लिए।

पृथ्वी न्यू जीलैंड रवानाबोर्ड की ओर जारी बयान में युवा ओपनर पृथ्वी साव के बारे में भी जानकारी दी गई है। बयान के मुताबिक, पृथ्वी साव कंधे की चोट के लिए अपना रिहैबिलिटेशन पूरा कर चुके हैं और इंडिया ए टीम में शामिल होने के लिए न्यू जीलैंड रवाना हो गए। भारत ए टीम 22 जनवरी से शुरू होने वाले दौरे पर तीन एकदिवसीय और दो अनौपचारिक टेस्ट मैच खेलेगी। सीनियर इंडिया टीम के न्यू जीलैंड दौरे में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच शामिल हैं जो सीरीज 24 जनवरी से शुरू होगी।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *