बीसीसीआई ने को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया है। लिस्ट से बाहर होने के बाद अब उनके भविष्य को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच ने गुरुवार को झारखंड रणजी टीम के साथ प्रैक्टिस शुरू कर दिया। वे रांची में अपनी घरेलू टीम के नेट अभ्यास सत्र के दौरान उपस्थित थे।
धोनी कुछ देर के लिए बल्लेबाजी की प्रैक्टिस भी की
इस तरह से उन्होंने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए खुद को तैयार रखने के संकेत भी दे दिए। झारखंड टीम प्रबंधन के करीबी सूत्रों ने कहा कि यहां तक कि हमें भी पता नहीं था कि वह हमारे साथ अभ्यास करने के लिए आ रहे हैं। यह सुखद आश्चर्य था। उन्होंने कुछ देर तक बल्लेबाजी की। झारखंड अपना अगला मैच रांची में रविवार से उत्तराखंड के खिलाफ खेलेगा। धोनी ने नौ जुलाई को भारत के विश्व कप सेमीफाइनल में न्यू जीलैंड से हारने के बाद कोई मैच नहीं खेला है।
बीसीसीआई ने धोनी को पहले दी थी जानकारी
कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से धोनी को बाहर रखने को लेकर बीसीसीआई अधिकारी की तरफ से कहा गया कि आखिरी फैसला लेने से पहले इस बाबत उनसे संपर्क किया गया था। उन्हें साफ-साफ बताया गया था कि उन्हें लिस्ट में जगह नहीं दी गई है। हालांकि सूत्र ने यह नहीं कहा कि बीसीसीआई की तरफ किसने धोनी से बात की
Source: Sports