नोएडा, 16 जनवरी (भाषा) नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र स्थित सलारपुर कॉलोनी में बृहस्पतिवार को घर के अंदर भूमिगत टैंक में गिरकर एक बच्चे की मौत हो गयी। थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले सोनवीर का तीन वर्षीय बेटा आयुष दोपहर को घर के आंगन में बने पानी के भूमिगत टैंक में खेलते हुए गिर गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची । इस संबंध में आगे जांच की जा रही है।
Source: International