कयास लगाए जाने लगे कि अब यह फिल्म नहीं बनेगी। फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है। लेकिन ऐसा नहीं है। ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी का अहम हिस्सा रहे ऐक्टर सुनील शेट्टी ने हाल ही में कन्फर्म किया कि ‘हेरा फेरी 3’ बनेगी और यह प्रोसेस में है।
बता दें कि इस फ्रेंचाइजी में सुनील संग अक्षय कुमार और परेश रावल की ऑनस्क्रीन बॉन्डिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। सुनील शेट्टी का कहना है कि तीसरे पार्ट में भी वे तीनों ही होंगे। हाल ही में जूम से बातचीत के दौरान सुनील ने ‘हेरा फेरी 3′ के बारे में पूछे जाने पर कहा, ”हेरा फेरी 3’ बनेगी और यह प्रोसेस में है। यह ठंडे बस्ते में नहीं गई है और जरूर बनेगी। ‘हेरा फेरी 3′ हम तीनों (सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और परेश रावल) के साथ ही बनेगी क्योंकि हम तीनों को इसमें दिलचस्पी भी है। कुछ समस्याएं थीं जो अब धीरे-धीरे सुलझ रही हैं।’
पहले ऐसी खबरें आई थीं कि ‘हेरा फेरी 3’ में अक्षय कुमार नहीं होंगे और उनकी जगह जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन फिल्म का हिस्सा होंगे। लेकिन अब सुनील शेट्टी के बयान से साफ है कि अक्षय भी इस फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं।
चलिए, यह तो कन्फर्म हो गया कि अब ‘हेरा फेरी 3’ बन रही है, लेकिन फैन्स को इसकी रिलीज का कितना इंतजार करना पड़ेगा, यह तो ऑफिशल अनाउंसमेंट के बाद ही पता चलेगा। बात करें फिल्म की कहानी की, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें टाइम लीप दिखाया जाएगा और अक्षय, सुनील शेट्टी व परेश रावल का लुक भी एकदम बदला हुआ होगा। खबर यह भी है कि ‘हेरा फेरी 3’ को प्रियदर्शन डायरेक्ट करेंगे।
Source: Entertainment