आलिया भट्ट, कटरीना कैफ और दीपिका के बाद अब बारी है अनुष्का शर्मा की, जो अपने इंस्टाग्राम पोस्ट की वजह से अर्जुन के निशाने पर आ गई हैं। दरअसल, अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर कुछ कैंडिड तस्वीरें पोस्ट कीं। इन कैंडिड तस्वीरों में वह अपनी बालकनी में बैठी नजर आ रही हैं, जिसमें उनके अपार्टमेंट का खूबसूरत व्यू भी नजर आ रहा है। मजेदार बात यह है कि अनुष्का की यह तस्वीर किसी और ने नहीं बल्कि उनके पति विराट कोहली ने खींची है।
वैसे तो फैन्स इस तस्वीर की खूबसूरती में डूबे दिखे, लेकिन अर्जुन के दिमाग में इन तस्वीरों को देखकर कुछ ऐसा आया जिसके बारे में शायद किसी ने सोचा भी न हो। अनुष्का की तस्वीर को देख अर्जुन ने लिखा, ‘मोजे की ड्राई क्लीनिंग माशअल्लाह जबरदस्त है!!!’ दरअसल इस तस्वीर में अनुष्का बिल्कुल सफेद मोजे पहनी नजर आ रही हैं।
पिछले दिनों अनुष्का शर्मा अपनी अगली फिल्म को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। अनुष्का की इस फिल्म की घोषणा हाल ही में हुई थी। क्रिकेटरों की बायॉपिक के इस दौर में वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी पर बायॉपिक में नजर आएंगी। अनुष्का ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसकी तस्वीरें िंटरनेट पर पिछले दिनों खूब छाई रहीं। हाल ही में अनुष्का शर्मा ने कोलकाता के ईडन गार्डन में फिल्म के टीजर के लिए शॉट दिया। इस दौरान ऐक्ट्रेस ने भारतीय क्रिकेट टीम की ड्रेस पहनी हुई थी और उनके चलने का स्टाइल इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। ऐक्ट्रेस ने पूर्व महिला क्रिकेटर से टीजर शूट से पहले टिप्स लिए थे। इस शूट का इस्तेमाल फिल्म के टीजर के लिए किया जाएगा।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं, जिसमें उनके साथ रकुल प्रीत भी दिखेंगी। फिल्म का नाम फिलहाल तय नहीं है, लेकिन अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर ऐक्ट्रेस के साथ अपनी कोलाज तस्वीर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी थी। वैसे, इन दिनों अर्जुन कपूर मलाइका अरोड़ा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर खबरों में ज्यादा रहते हैं। अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में क्रिकेटर विराट कोहली से शादी रचाई, जिसके बाद साल 2018 के अंत में उनकी फिल्म ‘ज़ीरो’ रिलीज़ हुई। इस फिल्म में अनुष्का के अलावा शाहरुख खान के साथ कटरीना कैफ भी नजर आईं। ‘ज़ीरो’ की रिलीज़ के बाद से अनुष्का ने ब्रेक लिया था ताकि वह अपनी शादीशुदा लाइफ को लुत्फ उठा सकें।
Source: Entertainment