सीएए का समर्थन, इमाम पर मस्जिद में जाने की इजाजत नहीं देने का आरोप


नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में बहस चल रही है। इस सब के बीच ही कानून का समर्थन करने वाले एक शख्स ने आरोप लगाया है कि उन्हें और उनके बेटे को मस्जिद में नमाज पढ़ने से मना कर दिया गया। घटना मुरादाबाद जिले के मुधापांडे पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सिरसखेड़ा की चांद मस्जिद का है जहां के इमाम ने इस आरोप का खंडन किया है।

इदरीस अहमद ने मुरादाबाद पुलिस में शिकायत की है। अहमद ने आरोप लगाया है कि उनके सीएए का समर्थन करने के बाद इमाम अनीस मियां ने धमकी दी कि अगर उन्होंने या उनके परिवार ने मस्जिद में आने की कोशिश की तो उन्हें भयानक नतीजे भुगतने पड़ेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे को भी मस्जिद में जाने नहीं दिया गया।

‘, NRC, NPR पर भड़का रहे हैं इमाम’
उधर, इमाम का कहना है कि अहमद को उनसे निजी दुश्मनी है जिसके कारण वह ऐसा आरोप लगा रहे हैं। अहमद मंगलवार को अपने बेटे और कुछ दोस्तों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे और इमाम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने दर्ज शिकायत में कहा है कि इमाम लोगों को सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर भड़का रहे हैं और देश विरोधी बातों से स्थानीय लोगों को भड़का रहे हैं। एसपी सिटी अमित कुमार ने कहा है कि वह मामले की जांच कर रहे हैं।

इमाम ने दावों का खंडन करते हुए कहा है, ‘मेरा उनसे (अहमद से) कुछ धार्मिक मुद्दों पर मतभेद है। मेरी उनसे एक बार बहस हो गई थी और उनका बेटा भी मौजूद थी। उनसे सामने करने पर उनका बेटा झड़प करने लगा।’ उन्होंने कहा कि किसी को मस्जिद में जाने से नहीं रोका गया है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *