ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को इसमें कोई शक नहीं है कि पहले वनडे में बुरी तरह हारी भारतीय टीम शुक्रवार को दूसरे मैच में वापसी करेगी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में भारत को दस विकेट से हराया जिसमें डेविड वार्नर और फिंच दोनों ने शतक जमाये। फिंच ने हालांकि कहा कि भारत को हलके में लेना भूल होगी जिसके पास अनेक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं।
उन्होंने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा ,’पहले मैच में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा। फील्डिंग थोड़ी लचर थी लेकिन हम टीम के प्रदर्शन से खुश हैं।’ उन्होंने कहा ,’इसमें कोई शक नहीं कि भारत वापसी करेगा। भारतीय टीम शानदार है जिसके पास विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं।’
पहले मैच में वार्नर के प्रदर्शन के बारे में फिंच ने कहा, ‘वार्नर बेहतरीन फॉर्म में है। उनके जमने के बाद उन्हें गेंदबाजी करना कठिन है। वह मैदान के चारों ओर खेलते हैं, लिहाजा उन्हें रन बनाने से रोक पाना कठिन है।’ बीच के ओवरों में शानदार प्रदर्शन के लिए गेंदबाजों की तारीफ करते हुए फिंच ने संकेत दिया कि दूसरे वनडे में पैट कमिंस या मिशेल स्टार्क की जगह जोश हेजलवुड को उतारा जा सकता है।
वानखेड़े में टीम इंडिया की शर्मनाक हार
मुंबई के वानखेड़े में पहला वनडे खेला गया था। पहले खेलते हुए टीम इंडिया 49.1 ओवर में 255 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर बल्लेबाजी करने उतरे और दोनों ने शतक जमाया। ऑस्ट्रेलिया ने 37.4 ओवरों में ही 258 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। वॉर्नर ने 128 और फिंच ने 110 रनों की नाबाद पारियां खेली थी।
Source: Sports