आधार, पासपोर्ट है? NPR में जानकारी जरूरी

भारती जैन, नई दिल्ली
एक अप्रैल से शुरू होने वाले (NPR) में आधार, नंबर, वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी देना अनिवार्य होगा। गृह मंत्रालय के सूत्रों बुधवार को साफ किया कि अगर किसी शख्स के पास इन तीनों में से कोई भी कागजात होंगे तो उनको इसकी जानकारी देना अनिवार्य होगा। हालांकि, PAN की जानकारी वाले कॉलम को विरोध के कारण हटा लिया गया है।

..तो इन्हें जानकारी देना होगा अनिवार्य
एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘ऐच्छिक’ और ‘वैकल्पिक’ को विस्तार से बताते हुए कहा कि अगर किसी शख्स के पास आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी या पासपोर्ट नंबर नहीं है तो उन्हें इसकी जानकारी नहीं देनी होगी। लेकिन अगर किसी शख्स के पास ये कागजात होंगे तो उन्हें इसकी जानकारी देनी होगी। हालांकि इसके लिए उन्हें सबूत के तौर पर कोई कागजात दिखाने की जरूरत नहीं होगी।

गृह मंत्री ने यह कहा था
बता दें कि वाणिज्य मंत्री ने पिछले साल 24 दिसंबर को 2021 जनगणना और 2020 NPR के लिए कैबिनेट द्वारा धनराशि आवंटन की घोषणा करते हुए कहा था कि NPR के दौरान आधार नंबर की जानकारी देना ‘ऐच्छिक’ होगा। हालांकि, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि NPR सेल्फ सर्टिफिकेशन या सेल्फ डेक्लरेशन होगा जबकि गृह मंत्री अमित शाह ने ‘ऐच्छिक’ का मतलब बताते हुए कहा था कि अगर किसी के पास ये कागजात नहीं हैं तो कोई बात नहीं है।

अब बुधवार को आधिकारिक जानकारी के बाद यह साफ हो गया है कि अब अगर किसी के पास ये कागजात हैं तो उन्हें इसकी जानकारी देनी होगी। NPR के दौरान लोगों को इसकी उपयोगिता बताते हुए उन्हें ये जानकारी देने को मनाने की कोशिश की जाएगी। बता दें कि सही विवरण नहीं बताने पर परिवार के मुखिया पर 1000 रुपये के जुर्माने का भी प्रावधान है।

‘ऐच्छिक’ और ‘अनिवार्य’ का कानूनी पहलू भी जान लें
एक अधिकारी ने बताया कि ‘ऐच्छिक’ और ‘अनिवार्य’ के कानूनी पहलू बताते हुए कहा, ‘निश्चित रूप से यह वैकल्पिक है और अगर NPR में वह जगह खाली छोड़ी जा सकती है, अगर किसी शख्स के पास आधार नंबर, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी नहीं हो। ‘अनिवार्य’ का मतलब यह होगा कि अगर आप NPR में यह जगह भरना चाहते हैं तो आपको ये कागजात हासिल करने होंगे।’

PAN की जानकारी को हटाया गया
सूत्रों के अनुसार, पिछले साल जनगणना के लिए हुए प्री-टेस्ट के दौरान करीब 80% लोगों ने आधार की जानकारी दी थी। एक अधिकारी ने बताया, ‘PAN नंबर वाली जगह पर लोगों को संशय था और लोगों ने इसका विरोध किया था। इसे हटा दिया गया है।’

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *