ओडिशा के कटक में गुरुवार सुबह भारी कोहरे की वजह से हुए भुवनेश्वर हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन हादसे में 15 लोग घायल हो गए। मुंबई से भुवनेश्वर जाने वाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। घायलों में 4 गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें कटक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
ट्रेन हादसे की जानकारी हेल्पलाइन नंबर 1072 पर ली जा सकती है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (CPRO) ने बताया, ‘सलागांव के नजदीक लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।’ हादसे की वजह से 5 ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट कर दिए गए हैं।
यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया
घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें कटक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जबकि 11 को हल्की चोटें आई हैं। सभी यात्रियों को घटनास्थल से सुरक्षित निकाल लिया गया है। बाकी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। हादसे वाली जगह से कटक 10 से 12 किमी और भुवनेश्वर 35 किमी दूर है। रेलवे ट्रैफिक को बहाल किया जा रहा है। भुवनेश्वर हेड क्वॉर्टर ऑफिस का हेल्पलाइन नंबर 18003457401/402 है जबकि भुवनेश्वर स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 0674-1072 और पुरी के लिए हेल्पलाइन नंबर 06752-1072 है।
सुबह 7 बजे मालगाड़ी से टकराई एक्सप्रेस
हादसा गुरुवार सुबह 7 बजे के करीब सलागांव और निरगुंडी के बीच हुआ। गाड़ी नंबर 12879 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस मालगाड़ी के गार्ड वैन से टकरा गई जिससे ट्रेन के 8 कोच पटरी से उतर गए। हादसे के बाद हर ओर चीख-पुकार मच गई।
कटक से 15 किमी दूर हुआ हादसा
लोग अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे। इस दौरान आस-पास के लोगों ने घायलों को ट्रेन से निकालने में मदद की। मुंबई से भुवनेश्वर जा रही ट्रेन में कुल 22 कोच थे। हादसा कटक से करीब 15 किमी दूर हुआ है।
Source: National