सचिन, अमला को पीछे छोड़ रोहित ने बनाया रेकॉर्ड

राजकोट
ने ओपनर के तौर पर सबसे तेज 7,000 रन बनाने का रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वनडे फॉर्मेट में उन्होंने इस मामले में और हाशिम अमला को पीछे छोड़ दिया है। राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान रोहित शर्मा ने 44 बॉल खेलकर 6 चौकों की मदद से 42 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है।

रोहित 7,000 वनडे रन बनाने वाले चौथे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सचिन, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग ऐसा कर चुके हैं। भारत के लिए तीनों फॉर्मेट मे ओपनिंग करने वाले रोहित अब बेंगलुरु में होने वाले तीसरे और अंतिम मुकाबले में अपने करियर में 9 हजार रन पूरे करेंगे। इसके लिए रोहित को केवल चार रनों की जरूरत है।

इस मैच में रोहित शर्मा ने 18 रन जोड़कर ही यह रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। हिटमैन की यह 137वीं पारी थी। सचिन, हाशिम और रोहित शर्मा में तुलना करें तो रोहित ने सबसे कम पारी में यह मुकाम हासिल किया है। सचिन तेंडुलकर ने 160 पारियां खेलकर ओपनर के तौर पर 7 हजार रन पूरे किए थे वहीं अमला ने इसके लिए 147 पारी खेली थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में भारत ने पहला मैच गंवा दिया है। अब सीरीज में हार-जीत की रेस में बने रहने के लिए यह मैच जीतना भारत के लिए जरूरी हो गया है। भारत ने 6 विकेट खोकर 340 रन बनाए और 341 रनों का लक्ष्य दिया है।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *