15 दिन के बॉयफ्रेंड से लेकर शादी तक, काफी रोमांचक है अक्षय-ट्विंकल की लव स्टोरी

वह एक शेफ भी रहा है, मार्शल आर्ट एक्सपर्ट भी है, खिलाड़ी भी है और स्टंट भी जमकर करता है..सबसे खास बात कि वह काफी हैंडसम और स्मार्ट भी है जो अपनी बीवी से बहुत प्यार करता है। क्या आप समझ पाए कि हम किसकी बात कर रहे हैं? यहां बात हो रही है अक्षय कुमार की, जिनकी गिनती हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार्स में होती है।

लेकिन अक्षय रील लाइफ पर जितने बड़े स्टार हैं, उससे कहीं बड़े स्टार या यूं कहें कि सुपरमैन वह रियल लाइफ में हैं। पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ शादी की 19वीं सालगिरह मना रहे अक्षय के पास दौलत-शोहरत से लेकर एक अच्छा परिवार तक सबकुछ है। लेकिन क्या आप उनकी लव स्टोरी के बारे में जानते हैं? अक्षय और ट्विंकल की पहली मुलाकात कैसी थी, जानना चाहेंगे?

ट्विंकल से ऐसे हुई थी अक्षय की पहली मुलाकात
ट्विंकल से अक्षय की पहली मुलाकात फिल्मफेयर मैगजीन के लिए एक शूट के दौरान हुई थी। अक्षय भी शूट के लिए वहां पहुंचे और ट्विंकल को देखते ही फिदा हो गए। लेकिन उस वक्त अक्षय ने सोचा भी नहीं था कि जिस लड़की के साथ वह शूट कर रहे हैं वह कभी उनकी जीवनसंगिनी बनेंगी। हालांकि अक्षय के पास फिल्मफेयर शूट के दौरान वाली वह तस्वीर आज भी मौजूद है, जो उनकी पहली मुलाकात की निशानी है।

इस वजह से ट्विंकल पर आया था अक्षय का दिल
आमतौर पर लोग किसी की खूबसूरती देखकर उसकी ओर आकर्षित होते हैं। लेकिन अक्षय के मामले में ऐसा नहीं था। एक इंटरव्यू में अक्षय ने कहा था उन्हें ट्विंकल की खूबसूरती ने इतना इम्प्रेस नहीं किया था, जितना कि उनके गुणों ने। अब अक्षय तो ट्विंकल पर मर-मिटे थे। उनसे शादी के सपने भी संजोने लगे थे। लेकिन ट्विंकल के दिमाग में तो शायद कुछ और ही चल रहा था।

15 दिन के लिए अक्षय को बनाया था बॉयफ्रेंड
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस वक्त अक्षय ट्विंकल के प्यार में गिरफ्तार हुए उस वक्त वह ब्रेकअप से जूझ रही थीं और किसी भी रिलेशनशिप में नहीं पड़ना चाहती थीं। लेकिन न जाने क्या सोचकर उन्होंने अक्षय को सिर्फ 15 दिन के लिए बॉयफ्रेंड बनाया। पर इतने ही दिनों में ट्विंकल को भी अक्षय से सच में प्यार हो गया और बात शादी तक पहुंच गई।

जब ट्विंकल की मां ने अक्षय को समझ लिया ‘गे’
आज भले ही अक्षय और ट्विंकल हैपी मैरिड लाइफ जी रहे हैं। लेकिन दोनों की शादी में उस वक्त मुश्किल आ गई थी जब ट्विंकल की मां डिंपल कपाड़िया ने अक्षय को गे समझ लिया था। इसका खुलासा खुद ट्विंकल ने एक इंटरव्यू में किया था। ट्विंकल ने बताया था कि जब अक्षय पहली बार उनकी मां से मिलने आए तो उनकी मां को गलतफहमी हो गई थी कि अक्षय गे हैं। इसलिए उन्होंने शादी से इनकार कर दिया। लेकिन बाद में अक्षय ने जैसे-तैसे डिंपल को मना ही लिया…और आज न सिर्फ ट्विंकल अक्षय की पत्नी और अच्छी दोस्त हैं, बल्कि डिंपल भी अक्षय की सास होने के साथ-साथ पक्की दोस्त भी हैं।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *