जलीकट्टू ने ली एक और जान, 66 जख्मी

चेन्‍नै
तमिलनाडु में बुधवार को पोंगल के दौरान का आयोजन किया गया जिसे पूरे प्रदेश में काफी पसंद किया गया। इस दौरान सबके आकर्षण का केंद्र मदुरई के प्रसिद्ध अवनियापुरम और पालामेडू में आयोजित जलीकट्टू के आयोजन रहे। जलीकट्टू के खतरनाक खेल में इस साल कृष्‍णागिरी जिले में अनचेट्टी के पास एक 40 साल के पी मुरुगन की मौत हो गई। मुरुगन के अपने साड़ ने उन्‍हें कुचलकर मार डाला।

पी मुरुगन वन्‍नतिपट्टी गांव में ‘बुल डांस’ में हिस्‍सा ले रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि नगाड़े की आवाज सुनकर साड़ गुस्‍से में आ गया और मुरुगन को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। अवनियापुरम में आयोजित जलीकट्टू में 66 लोग घायल हो गए। इनमें से 37 साड़ को पकड़ने वाले हैं।

पालामेडू में 660 साड़ों को छोड़ा गया
बताया जा रहा है कि पालामेडू में 660 साड़ों को छोड़ा गया था और उन्‍हें पकड़ने के लिए 675 लोग थे। जयहिंदपुरम के विजय ने 14 साड़ों को काबू में किया और वह सबसे आगे रहे। इस दौरान पुडुकोट्टई के रहने वाले पुलिस अधिकारी अनुराधा के साड़ ने काफी छकाया और काफी देर बाद काबू में आया। यह साड़ इस खेल का सबसे अच्‍छा साड़ रहा। कार्यक्रम के बाद इनामों की बौछार हो गई। पहले पुरस्‍कार के रूप में कार के अलावा, सोने और चांदी के सिक्‍के, साइक‍ल, फर्निचर और बैग आदि दिए गए।

बता दें कि जलीकट्टू के खेल की निगरानी के लिए मद्रास हाई कोर्ट की मदुरई बेंच ने रिटायर प्रधान जिला जज सी मनिकम को नियुक्‍त किया था। मनिकम ने खिलाड़‍ियों को 75-75 के ग्रुप में बांट दिया था। उनके लिए एक के बाद एक 60 सांड़ छोड़े गए। किसी भी अप्रत्‍याशित घटना से निपटने के लिए शीर्ष पुलिस अधिकारी घटनास्‍थल पर मौजूद थे।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *