एनबीटी न्यूज, नोएडा : शहर में पल्स पोलियो अभियान के तहत 19 जनवरी से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। इसके लिए जिले में 5 ब्लॉक बनाए गए हैं, जिसमें 1160 बूथ लगाए जाएंगे। सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि 20 से 25 जनवरी तक आशा वर्कर घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाएंगी। इसके लिए 1480 हाउस टु हाउस टीमें बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि इस साल जिले में 418890 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। सीएमओ ने स्वाइन फ्लू को लेकर भी सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। शहर के हर इलाके में लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक किया जाएगा।
Source: International