मुंबई
मुंबई सिटी एफसी ने लगातार दो हार के बाद वापसी करते हुए इंडियन सुपर लीग फुटबाल के छठे सत्र के 13वें दौर के मुकाबले में शुक्रवार को यहां गत चैम्पियन बेंगलुरु एफसी को 2-0 से शिकस्त दी। मेजबानों के लिए मोदू सोगू ने 13वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।
मुंबई सिटी एफसी ने लगातार दो हार के बाद वापसी करते हुए इंडियन सुपर लीग फुटबाल के छठे सत्र के 13वें दौर के मुकाबले में शुक्रवार को यहां गत चैम्पियन बेंगलुरु एफसी को 2-0 से शिकस्त दी। मेजबानों के लिए मोदू सोगू ने 13वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।
इसके बाद एमीन चेरमीती ने 55वें मिनट में गोल से इसे दोगुना कर दिया जो अंत तक कायम रही। बेंगलुरु एफसी इस हार के बावजूद 22 अंक से एएफसी गोवा (24 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर बरकरार है।
मुंबई की टीम इस जीत के बावजूद अंक तालिका में पांचवें स्थान पर बनी हुई है, उसके 19 अंक हैं। हालांकि वह चौथे स्थान पर चल रही ओड़िशा एफसी (21 अंक) से अंतर कम करने में सफल रही।
Source: Sports